Just In
- 12 hrs ago
अब गुजरात में पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नए वाहन पर कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या है नई नीति
- 13 hrs ago
Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां
- 15 hrs ago
MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना
- 17 hrs ago
Pollution In Delhi: हरियाणा से दिल्ली आने वाले इन वाहनों पर लग सकता है बैन
Don't Miss!
- News
रामपुर और आजमगढ़ की जीत पर बोले जेपी नड्डा, यूपी की जनता ने दिखा दिया कि उन्हें पीएम मोदी पर है भरोसा
- Travel
कर्नाटक का ऐसा मंदिर जिसके स्तम्भ थपथपाने पर संगीत जैसी ध्वनि उत्पन्न होती है
- Movies
Week Recap: पठान पोस्टर, रक्षा बंधन, शमशेरा ट्रेलर, स्त्री प्रीक्वल, बड़े बजट की फिल्मों की बड़ी डीटेल्स
- Finance
ULIP : इन 5 वजहों से रिटायरमेंट के लिए है जरूरी, आप भी जानिए
- Education
Patna News: बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया होगी तेज, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
- Technology
कैसे करें Windows 11 में CPU Temperature चेक
- Lifestyle
प्रेगनेंसी के दौरान आपके बॉडी पॉश्चर का शिशु पड़ता है असर, जानें खड़े और बैठने का सही तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda Slavia का बना रहे हैं प्लान? तो जान लें कंपनी ने हटा दिए हैं ये फीचर्स और बढ़ा दी है कीमत
फरवरी में लॉन्च हुई Skoda Slavia मिड-साइज सेडान सेगमेंट में बेस्टसेलर बनकर उभरी है। अप्रैल 2022 में Skoda Slavia अपने प्रतिद्वंद्वियों Honda City, Hyundai Verna और Maruti Ciaz से आगे थी। सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की लिस्ट में Skoda Slavia ने 5वां स्थान हासिल किया था। डिमांड अच्छी होने के चलते Skoda इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं करना चाहती थी।

लेकिन सेमीकंडक्टर चिप्स की चल रही वैश्विक कमी के कारण ऐसा करना मजबूरी हो गई है। हालांकि कार की फीचर लिस्ट को डाउनग्रेड करना उल्टा लगता है, लेकिन Skoda ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस कार से किन फीचर्स को हटाया गया है।

Skoda Slavia को चार ट्रिम्स - Active, Ambition, Style NSR (नो-सनरूफ) और Style में पेश किया गया है। इनमें से Active वेरिएंट 7-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ आता है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स में 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल होता है।

फीचर्स की संशोधित लिस्ट की बात करें तो इसके अनुसार Skoda Slavia के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स में अब 10-इंच की टच स्क्रीन की जगह पर 8-इंच की छोटी स्क्रीन मिलेगी। Skoda Slavia की फीचर्स लिस्ट में हुए इस बदलाव के बारे में Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक, Zac Hollis ने जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि नया 8-इंच का टचस्क्रीन पहले से ही विदेशों के बाजारों में इस्तेमाल किया जा रहा है और ग्राहकों को भी पसंद आ रहा है। अपने जवाब में Zac Hollis ने कहा कि Skoda Kushaq की फीचर्स की लिस्ट को भी अपडेट कर दिया गया है। उस पर सटीक विवरण Skoda की सेल्स टीम के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

एक अन्य फीचर जिसे हटा दिया गया है, वह है वायरलेस चार्जिंग। यह फीचर मौजूदा समय में इसके Style NSR और Style trims के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी एक और फीचर को हटाने की योजना बना रही है, जोकि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले है।

यह फीचर Ambition, Style NSR और Style ट्रिम्स में देखने को मिलता है। बेस-स्पेक Active वेरिएंट USB-A टाइप के जरिए वायर्ड Apple CarPlay और Android Auto से लैस हैं। भले ही Skoda Slavia के कुछ वेरिएंट के लिए फीचर्स लिस्ट को डाउनग्रेड किया गया है, लेकिन इसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ने वाली है।

इंट्रोडक्टरी मूल्य निर्धारण अवधि के बाद, कीमतों में जल्द ही संशोधन किया जाएगा। Skoda Slavia के सभी वेरिएंट्स 50,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। नई कीमतें उन सभी ग्राहकों पर लागू होंगी जो 1 जून से डिलीवरी लेते हैं, यहां तक कि उन ग्राहकों पर भी जिन्होंने पहले पुरानी कीमतों पर बुकिंग की थी।

Skoda Slavia की मौजूदा कीमत वही है, जो लॉन्च के समय घोषित की गई थी। 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट को 10.69 लाख से 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट को 16.19 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में लॉन्च किया गया था।