Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda Slavia के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, देखें वीडियो
Skoda Slavia कंपनी की अगली मॉडल होने वाली है, कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च 2022 के शुरुआत से शुरू करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसका एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें इसके इंटीरियर को देखा जा सकता है. Skoda Slavia को जल्द ही डीलरशिप पहुंचाना शुरू किया जा सकता है ताकि टेस्ट ड्राइव शुरू किया जा सके। आइये जानते हैं इसके इंटीरियर में।
Skoda Slavia में स्टोन बेज व ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, सबसे पहले आपका ध्यान इसके दो स्पोक वाले स्टीयरिंग पर जाता है। यह स्कोडा कुशाक से लिया गया है और इसमें म्यूजिक व कॉल के लिए बटन दिए गये हैं। स्टीयरिंग व्हील पर नौब को सिल्वर रंग में रखा गया है और यह इस कार को और भी प्रीमियम लुक देता है। चूंकि यह टॉप स्पेक मॉडल है जो 7 स्पीड डीएसजी के साथ आता है, स्टीयरिंग व्हील के पीछे में पैडल शिफ्टर दिया गया है।

इसका 8 इंच टीएफटी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन का काम देखता है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन डिस्प्ले कई जानकारी डिस्टेंस टू एम्प्टी, वर्तमान माइलेज, औसत माइलेज, फ्यूल स्तर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर आदि की जानकारी देता है जो प्रीमियम और फैंसी लगता है। इसका डैशबोर्ड हार्ड टच प्लास्टिक का तैयार किया गया है और इसके मध्य में इंफोटेनमेंट सिस्टम को रखा गया है। यह एक 10 इंच यूनिट है और स्मार्टफोन को पूरी तरह से कनेक्टिविटी का विकल्प देता है।

इसमें एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया गया है। साउंड के लिए हाई-क्वालिटी स्पीकर दिए गये हैं तथा टॉप वैरिएंट में सब-वूफर भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे सेंटर एसी वेंट्स व उसके नीचे एयर कंडीशनिंग के लिए कंट्रोल दिए गये हैं। यहां पर एसी को कंट्रोल करने के लिए कोई बटन, नौब या स्लाइडर नहीं दिया गया है, इसमें हैप्टिक टच पैनल दिया गया है। एसी कंट्रोल पैनल व टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का टच प्रतिक्रिया अच्छी है और उपयोग करने में आसान है।

इसका सेंटर कंसोल प्रीमियम है और गियर लीवर में नया लेदर बूट दिया गया है। गियर लीवर को घेरे हुए पियानो ब्लैक पैनल में कुछ बटन दिए गये हैं जो इस सेडान के कई फीचर्स को कंट्रोल करने का काम करते हैं। डैशबोर्ड के दोनों किनारों दिए गये एसी वेंट्स गोलाकार है और इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गयी है। यह समान डुअल टोन पीछे हिस्से में भी देखनें को मिलता है।

नई Skoda Slavia को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें पहला 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जोकि 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी। इसके अलावा इसमें दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है। Skoda Slavia कंपनी के स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित सेडान है। इसका डिजाइन हाल ही में अपडेट किए गए Octavia और Superb जैसी सेडान कारों से प्रेरित है। नई Skoda Slavia कंपनी की मौजूदा रैपिड के मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी होगी।

जानकारी के अनुसार Skoda Slavia की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है। बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई-शेप्ड फ्रंट ग्रिल और बड़ा रेडियेटर ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा इसमें L-सेप प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटेना और बूट-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस दिए गए हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Skoda Slavia कंपनी की अगली मॉडल होने वाली है और ऐसे में कंपनी धीरे-धीरे इसके बारें में खुलासा कर सकती है। कंपनी के इस मॉडल की अब तक कितनी बुकिंग मिली है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च के तारीख की घोषणा कर सकती है।