Skoda Slavia Active बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज

Skoda Slavia को 3 वैरिएंट में लाया गया है जिसमें Active इसका बेस वैरिएंट है, यह वैरिएंट दो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। हम आपके लिए Skoda Slavia Active के कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, माइलेज आदि की जानकारी लेकर आये हैं ताकि इसे खरीदने से पहले आपको सभी जानकारी मिल जाए।

Skoda Slavia कीमत

Skoda Slavia कीमत

  • Skoda Slavia Active पेट्रोल - 10.69 लाख रुपये
  • यह वैरिएंट सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है।

    Skoda Slavia Active फीचर्स

    Skoda Slavia Active फीचर्स

    एक्सटीरियर

    • स्टील व्हील
    • क्रोम डोर हैंडल
    • हेक्सागोनल ग्रिल
    • रियर बम्पर रिफ्लेक्टर
    • इंटीरियर

      इंटीरियर

      • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
      • ब्लैक इंटीरियर डोर हैंडल
      • एयर कंडीशनिंग डक्ट स्लाइडर
      • 17.7 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम
      • एप्प्ल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो
      • 4 सामने स्पीकर
      • मैन्युअल एसी
      • सामने व पीछे पॉवर विंडो
      • 12 वाल्ट पॉवर सॉकेट
      • फ्रंट सन वाईजर
      • ड्राईवर सीट के लिए हाईट एडजस्टमेंट
      • Skoda Slavia Active सेफ्टी

        Skoda Slavia Active सेफ्टी

        • हैलोजन हेडलाइट
        • एलईडी रीडिंग लाइट
        • पीछे डीफोगर
        • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
        • मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग
        • इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम
        • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
        • ब्रेक डिस्क वाइपिंग
        • ड्राईवर व पैसेंजर एयरबैग
        • फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर
        • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
        • आइसोफिक्स
        • एंटी थेफ्ट अलार्म
        • सेंट्रल लॉकिंग
        • Skoda Slavia Active इंजन विकल्प

          Skoda Slavia Active इंजन विकल्प

          Slavia के बेस वैरिएंट Active को एक इंजन विकल्प 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

          • पेट्रोल इंजन: 115 बीएचपी पॉवर | 178 न्यूटन मीटर टार्क
          • Skoda Slavia माइलेज

            Skoda Slavia माइलेज

            जहां तक माइलेज की बात है तो Skoda Slavia का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.47 किमी/लीटर व इसका ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 18.07 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस मॉडल में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

            Skoda Slavia Active पहिया, ब्रेक, आकार, रंग विकल्प

            Skoda Slavia Active पहिया, ब्रेक, आकार, रंग विकल्प

            Skoda Slavia के Active वैरिएंट में 195/65 R15 के पहिये लगाये गये हैं। ब्रेकिंग के लिए Active वैरिएंट में सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाये गये हैं। इसकी लंबाई 4541 मिमी, चौड़ाई 1752 मिमी, ऊंचाई 1507 मिमी तथा इसका व्हीलबेस 2651 मिमी रखा गया है।

            रंग विकल्प

            • कैंडी व्हाइट
            • ब्रिलिएंट सिल्वर
            • कार्बन स्टील
            • टोरनैडो रेड
            • क्रिस्टल ब्लू
            • ड्राइवस्पार्क के विचार

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              स्कोडा स्लाविया कंपनी की एक शानदार सेडान है और इसके माध्यम से कंपनी फिर से सेडान सेगमेंट को फिर से वापस लाने की तैयारी में है। ग्राहकों से इस कार को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है क्योकि यह सभी मामलें में शानदार लगती है चाहे डिजाईन हो, फीचर्स हो या फिर इंजन।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda slavia active base variant price features safety engine mileage details
Story first published: Friday, March 25, 2022, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X