Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

स्कोडा ने दिसंबर 2021 के बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं, कंपनी की कुशाक बिक्री के लिहाज से पहले नंबर पर रही है। कंपनी की बिक्री में 148 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है जिस वजह से कुल बिक्री 3233 यूनिट रही है, वहीं नवंबर 2021 के मुकाबले बिक्री में 47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी के अधिकतर मॉडल्स की बिक्री में कमी आई है। आइये जानते हैं इनके बारें में।

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

स्कोडा कुशाक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से दिसंबर 2021 महीने में 2840 यूनिट बेचे गये हैं जो कि नवंबर 2021 के 1876 यूनिट के मुकाबले 51 प्रतिशत बेहतर हुई है। इस एसयूवी की बिक्री की वजह से कंपनी की बिक्री भी बेहतर हुई है, वर्तमान में चिप की सप्लाई बेहतर होने की वजह से उत्पादन भी बेहतर हुआ है। बीते कुछ महीने से इसमें कमी आ गयी थी।

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

इसके बाद कंपनी की ओक्टाविया रही है जिसकी दिसंबर 2021 महीने में 164 यूनिट बेचीं गयी है जो कि दिसंबर 2020 के 22 यूनिट के मुकाबले बेहतर है। नवंबर 2021 के 194 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हाल ही में इसे नए अवतार में लाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी बिक्री में कोई खास बढ़त दर्ज नहीं की गयी है।

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

इसके बाद इस लिस्ट में रैपिड रही है जिसकी बीते महीने 158 यूनिट बेचीं गयी है जो कि दिसंबर 2020 के 1015 यूनिट के मुकाबले 84 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर 2021 के 22 यूनिट के मुकाबले 618 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। चौथे स्थान पर कोडिएक रही है जिसकी बीते महीने 55 यूनिट बेचीं गयी है। वहीं आखिरी स्थान पर सुपर्ब रही है जिसकी सिर्फ 16 यूनिट बेचीं गयी है।

क्या है 2022 का प्लान?

क्या है 2022 का प्लान?

Skoda ने अपने 2022 की योजना का खुलासा कर दिया है, कंपनी इस साल 6 लॉन्च करने वाली है जिसमें कोडिएक फेसलिफ्ट व स्लाविया भी शामिल है। कंपनी इस साल 70,000 यूनिट कार बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है, इसके साथ ही कुशाक की प्रतिमाह 2,500 यूनिट लक्ष्य भी लेकर चल रही है। वहीं इस साल डीलरशिप का भी विस्तार करने 225 यूनिट करने वाली है।

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

स्कोडा ने बीते साल इंडिया 2.0 योजना के तहत कुशाक, नई ओक्टाविया व नई सुपर्ब को उतारा था, कंपनी की बिक्री बीते साल शानदार रही है। अब कंपनी इस गति को 2022 में भी बनाये रखना चाहती है जिस वजह से इस साल कुल छह मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें कुछ वैरिएंट व कुछ नए मॉडल शामिल है। इसके तहत सबसे पहले कंपनी कोडिएक को जनवरी में लाने वाली है.

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

इसके बाद कंपनी एक नई सेडान स्लाविया को मार्च में लाया जाएगा, इसके बाद कुशाक के एक टॉप वैरिएंट मोंटे कार्लो को लाया जाएगा। अन्य तीन मॉडल्स की जानकारी अभी नहीं दी गयी है, खबर है कि इसमें एक नई मॉडल व दो मौजूदा मॉडल्स के वैरिएंट शामिल है, कंपनी अब ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखकर मॉडल्स को ला रही है।

Skoda Sales December 2021: स्कोडा की दिसंबर में कैसी रही बिक्री, कुशाक ने मारी बाजी

कंपनी ने बताया कि कोडिएक की बिक्री 100 प्रतिमाह का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अपनी पहुंच को 140 शहर तक फैलाने वाली है, वर्तमान में कंपनी 117 शहर में उपस्थित है। वहीं अपने टचपॉइंट को 175 से बढ़ाकर 225 तक बढ़ाने वाली है। इनमें से 60 ग्रामीण इलाकों में खोले जायेंगे और कंपनी के कॉम्पैक्ट वर्कशॉप फोर्मेट को फॉलो करने वाली है। इससे सर्विस खर्च भी कम होने वाला है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा के नए मॉडल कुशक को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से कंपनी की बिक्री अच्छी बनी हुई है। अब ऐसे में कंपनी को भारतीय बाजार में पकड़ बनानी है तो इसी तरह के मॉडल्स लॉन्च करने होंगे ताकि बिक्री और बेहतर हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda sales december 2021 kushaq octavia rapid details
Story first published: Saturday, January 15, 2022, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X