Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto अपनी Skoda Octavia को भारतीय बाजार में एक एग्जक्यूटिव सेडान के तौर पर बेचती है। Skoda Auto India ने इस कार को भारत में 21 साल पहले आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था और अब Skoda Octavia ने 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने मिली जानकारी के अनुसार Skoda Octavia को भारत में CKD यूनिट के तौर पर बेची जाती है।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

कंपनी की यह कार CKD किट से असेंबल की गई सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। इस कार का साल 1996 में वैश्विक खुलासा किया गया था और साल 2001 में पहली-जनरेशन की Skoda Octavia को भारत में पेश किया गया था और साल 2004 में कंपनी ने इसका एक RS वेरिएंट भी पेश किया था।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Skoda Octavia RS ने ही भारत में पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ परफॉर्मेंस सेडान होने का गौरव भी हासिल किया था। साल 2005 में Skoda ने दूसरी-जनरेशन की Octavia - Skoda Laura के तौर पर फिर से पेश किया गया और 2010 तक पहली-जनरेशन की कार को बिक्री पर रखा।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

इसके बाद तीसरी-जनरेशन Skoda Octavia को साल 2013 में लॉन्च किया गया था और इसे सीबीयू रूट के माध्यम से साल 2017 में RS 230 के तौर पर एक RS एडिशन दिया गया था। इसके बाद चेक कार निर्माता ने साल 2020 में भारत में अब तक की सबसे तेज Skoda - RS 245 - के साथ इसका नया एडिशन पेश किया।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

Skoda मौजूदा समय में भारत में अपना पहला प्लग-इन हाइब्रिड Skoda Octavia RS EV लाने की भी तैयारी कर रही है। चौथी-जनरेशन की Skoda Octavia को पिछले साल जून में 25.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप-स्पेक L&K वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि वित्त-वर्ष 2022 में Skoda ने भारत में Octavia की कुल 1,915 यूनिट्स बेचीं थीं। मौजूदा समय में Skoda Octavia देश में एकमात्र एग्जक्यूटिव सेडान है, क्योंकि Honda Civic, Renault Fluence, Volkswagen Jetta, Hyundai Elantra और Toyota Corolla को इनकी कंपनियों ने बंद कर दिया है।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

पिछले एक दशक में, हर कीमत पर एसयूवी की शुरुआत के साथ, एग्जक्यूटिव सेडान सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि Hyundai Elantra को सबसे हाल ही में बंद कर दिया गया। लेकिन इस बीच Skoda Octavia साल 2020 और 2021 के बीच एक छोटी सी अनुपस्थिति रही।

Skoda Octavia ने हासिल किया 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा, जानें कब हुई थी शुरुआत

इसके अलावा Skoda Octavia ने भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही अपनी कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kushaq का एक नया Style नॉन-सनरूफ वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda octavia sedan sales cross over 1 lakhs units in india details
Story first published: Wednesday, June 22, 2022, 14:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X