मजबूती में स्कोडा की इस कार का कोई मुकाबला नहीं, क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

Skoda Octavia Crash Test Rating: स्कोडा की कारें अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। हाल ही में यूरो एनसीएपी ने स्कोडा ऑक्टाविया का क्रैश टेस्ट किया है, जिसमें इस कार ने 5-स्टार की सबसे बढ़िया रेटिंग हासिल की है।

आपको बता दें कि स्कोडा ऑक्टाविया को एडल्ट प्रोटेक्शन 86%, चाइल्ड सेफ्टी में 84%, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 68% और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 81% स्कोर दिए गए हैं। यूरो एनसीएपी द्वारा टेस्ट की गई स्कोडा ऑक्टाविया 8-एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टीपीएमएस, ईएससी जैसे फीचर्स से लैस थी।

1

यूरो एनसीएपी ने ऑक्टाविया के एसयूवी मॉडल की टेस्टिंग की थी। भारत में यह सेडान मॉडल में बेची जा रही है। यूरोपीय मॉडल एडीएएस ऑटोनोमस ड्राइविंग, लेन डिपार्चर और स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स से भी लैस है।

भारत में स्कोडा ऑक्टाविया को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है। ऑक्टाविया की कीमत 27.35 लाख रुपये से शुरू होकर 30.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मौजूदा समय में भारत में स्कोडा ऑक्टाविया से सीधे मुकाबले में कोई कार नहीं है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह होंडा सिविक और हुंडई एलांट्रा को टक्कर दे रही है।

2

भारत में बेची जाने वाली स्कोडा ऑक्टाविया भी कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस है। इसमें एबीएस और ईबीडी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेक सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, ऑटो होल्ड फंक्शन और टीपीएमएस समेत कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

स्कोडा ऑक्टाविया में 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

3

वैरिएंट प्रकार के आधार पर ऑक्टेविया की माइलेज 15.81 किमी/ली है। यह एक 5-सीटर कार है जिसमें 137 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस, 4,689 मिमी की लंबाई, 1,829 मिमी की चौड़ाई और 2,680 मिमी का व्हील बेस मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda octavia euro ncap crash test score 5 star rating
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X