स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा ऑटो भारत में बनने वाले वाहनों को अब केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेच रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मिड-साइज कुशाक एसयूवी (Skoda Kushaq SUV) को भारत से बाहर एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी लेफ्ट हैंड ड्राइव कुशाक एसयूवी का एक्सपोर्ट अरब देशों में कर रही है। बता दें कि फॉक्सवैगन ग्रुप भारत में अपने ब्रांड के तहत स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी जैसी कार कंपनियों का प्रबंधन करती है।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा ऑटो ने इस साल सितंबर में वर्टस और टाइगुन एसयूवी का निर्यात शुरू किया था। स्कोडा कुशाक भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कंपनी की तीसरी मॉडल है। कंपनी साल 2011 से अपने वाहनों का एक्सपोर्ट कर रही है। भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कंपनी की पहली कार मॉडल वेंटो सेडान थी। कंपनी ने उस साल वेंटो के 6,256 यूनिट्स का निर्यात किया था।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

कंपनी ने 2011 में कुछ अफ्रीकी देशों में एक्सपोर्ट को शुरू करते हुए, वर्तमान में 44 देशों में अपने कारों को भेज रही है, जिनमें दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, अफ्रीका, भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया और अरब देश शामिल हैं।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा फॉक्सवैगन ऑटो अबतक भारत से 5.5 लाख वाहनों का निर्यात कर चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी भारत से सबसे ज्यादा कारें मेक्सिको में भेजती है। जिसके बाद दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और सेंट्रल अमेरिका कंपनी के प्रमुख निर्यात बाजार हैं।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

बिक्री की बात करें तो, स्कोडा ऑटो इंडिया ने बीते सितंबर महीने में 17% की वृद्धि दर्ज कराते हुए 3,543 यूनिट कारों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 3,027 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने अनुसार, स्लाविया और कुशाक जैसे नए मॉडल कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा के अनुसार कंपनी भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क के जरिये ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर जोर दे रही है। ग्राहकों की परेशानियों का तुरंत निपटारा हो सके इसलिए कंपनी अब नए शहरों में अपने टॉचपॉइंट का विस्तार कर रही है। स्कोडा ने आखिरी महीने अपनी अबतक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री भी दर्ज की। कंपनी ने इस साल के पहले 8 महीनों में 37,568 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई है।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

बता दें कि स्कोडा ने जून 2021 में कुशाक एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस एसयूवी को मौजूदा समय के सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में उतारा है। स्कोडा कुशाक एसयूवी को भारत में 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा कुशाक को तीन ट्रिम - एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वैरिएंट में लाया गया है। यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है। इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किए गए हैं।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

स्कोडा ऑटो भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी है। हाल ही में भारत की सड़कों पर स्कोडा एनयाॅक आईवी (Skoda Enyaq iV) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) मॉडल में इम्पोर्ट किया जाएगा। इस वजह से यह एसयूवी भारत में थोड़ी महंगी हो सकती है।

स्कोडा ने मेड-इन-इंडिया कुशाक का एक्सपोर्ट किया शुरू, इन देशों में भेजी जाएगी एसयूवी

खबरों की मानें तो Skoda Enyaq iV फुल चार्ज पर 510 किमी. तक की रेंज ऑफर कर सकती है। कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में स्कोडा Enyaq iV को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह पांच ट्रिम में उपलब्ध है जिसमें तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो 4-व्हील ड्राइव मॉडल शामिल हैं। Skoda Enyaq iV को 5-सीटर एसयूवी के रूप में लाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq suv exports starts from india details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X