स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

स्कोडा कुशाक को भारत में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कुशाक को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए पूरे एक साल हो गए हैं और इस दौरान कंपनी ने 28,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है। कंपनी ने कुशाक की हर महीने औसतन 2,386 यूनिट्स की बिक्री की है। इस आंकड़े के साथ यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गई है और इस वजह से कंपनी की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

स्कोडा कुशाक को भारत में जून 2021 में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी भारत में 10.50 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। स्कोडा जून 2022 तक कुशाक की 28,629 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

कंपनी ने इस साल मई में कुशाक के मोंटे कार्लो एडिशन को 15.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। स्कोडा कुशाक को तीन ट्रिम - एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है। यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है जिसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

पहला इंजन यूनिट 115 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किए गए हैं।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

स्कोडा कुशाक के डिजाइन की बात करें तो इसे मस्कुलर डिजाइन दिया गया है। इसे स्कोडा का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है। कुशाक में भी सभी लाइटें एलईडी में दी गई हैं। यह एसयूवी अपने डिजाइन के चलते सड़क पर बोल्ड प्रेजेंस देती है।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

स्कोडा कुशाक में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड टेक, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, इन-कार वाई-फाई और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

स्कोडा ऑटो ने भारत में जून 2022 के महीने में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है। बीते महीने कंपनी ने कुल 6,023 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने जून 2021 में 734 यूनिट्स की बिक्री की थी।

स्कोडा कुशाक को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक साल में बिकी 28,000 यूनिट्स

बीते साल के मुकाबले स्कोडा ऑटो ने जून 2022 में 721 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। गौरतलब है कि स्कोडा ऑटो की जनवरी-जून 2022 की बिक्री पहले ही पूरे 2021 की बिक्री को पार कर चुकी है। पिछले साल कंपनी ने 23,858 यूनिट्स की वार्षिक बिक्री दर्ज की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq sales 28629 units in one year details
Story first published: Saturday, July 23, 2022, 19:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X