Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड प्रकोप के बीच 'वायरस' की दोहरी मार, 80% परिवार प्रभावित: सर्वे
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda Kushaq का नॉन-सनरूफ वाला नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कंपनी क्या रखी है कीमत
कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने अपने लाइनअप में मौजूदा लोकप्रिय एसयूवी Skoda Kushaq के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को एक नए Style नॉन-सनरूफ वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह नया नॉन-सनरूफ वेरिएंट केवल 1.0-लीटर TSI मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है।

बताया जा रहा है कि यह नया वेरिएंट Kushaq के Ambition 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट से ऊपर उतारा गया है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और वहीं इस वेरिएंट की कीमत Style 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है।

इसमें मिलने वाले अन्य चीजों की बात करें तो Skoda Kushaq Style नॉन-सनरूफ को भी टॉप-स्पेक वेरिएंट की तुलना में कुछ फीचर्स की कमी के साथ पेश किया गया है, जैसे कि इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक वाइपर सिस्टम और रियर-व्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग फीचर्स नहीं मिलते हैं।

इसके अलावा इस वेरिएंट में आठ-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी ओर यह नया वेरिएंट 16-इंच के अलॉय व्हील की जगह पर 15-इंच के स्पेयर व्हील के साथ आता है। इसके इंजन की बात करें तो Skoda Kushaq Style नॉन-सनरूफ वेरिएंट 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है।

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। लंबे समय से चल रहे सेमीकंडक्टर की कमी के कारण Skoda ने हाल ही में Kushaq और Slavia में कुछ फीचर्स को हटाया गया था।

इसमें कंपनी ने 10-इंच के इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन को हटाकर 8-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देनी शुरू कर दी है। इस बीच आपको याद दिला दें कि कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले Skoda Kushaq का एक नया बेस-स्पेक वेरिएंट भी बाजार में उतारा था, जिसे कंपनी ने Kushaq Active Peace नाम से पेश किया था।

आपको बता दें कि Skoda Kushaq और Skoda Slavia की लॉन्च के बाद से ही Skoda Auto India की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि मई 2022 में कंपनी ने बिक्री में छह गुना वृद्धि दर्ज करते हुए 4,604 यूनिट वाहनों की बिक्री की। पिछले साल कंपनी ने इसी महीने केवल 716 कारें ही बेचीं थीं।

कंपनी ने बताया था कि पिछले महीने Kushaq और Slavia ने बिक्री को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान दिया। स्कोडा ने बताया कि वैश्विक चिप संकट के बावजूद कंपनी अपनी सभी कारों की समय पर डिलीवरी कर रही है। हालांकि, चिप की आपूर्ति में कमी के चलते कंपनी ने Kushaq और Slavia से कुछ फीचर्स को हटा दिया है।