Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Skoda Kushaq के Monte Carlo एडिशन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। अब इसकी लॉन्च को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि Skoda Kushaq Monte Carlo एडिशन को आगामी 9 मई को बाजार में उतारा जाएगा।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

अन्य Skoda Monte Carlo मॉडल के समान ही Skoda Kushaq Monte Carlo में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा माना जा रहा है कि इस कार को रेड और व्हाइट एक्सटीरियर कलर्स में पेश किया जा सकता है।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

इसके साथ ही Skoda Kushaq Monte Carlo को पिछली-जनरेशन Skoda Octavia RS 245 की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। इसके फ्रंट फेंडर पर Monte Carlo की बैजिंग भी मिलेगी। Kushaq Monte Carlo के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया जाएगा।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

वहीं मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे अनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हटा दिया जाएगा। नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Skoda Slavia जैसा ही हो सकता है, लेकिन यह रेड ग्राफिक्स के साथ आएगा, जो Skoda Kushaq के Monte Carlo थीम के अनुरूप होगा।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

इसके अलावा सीटों में Monte Carlo बैजिंग के साथ ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जाएगा और डैशबोर्ड, चारों दरवाजों और सेंटर कंसोल पर रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। Kushaq Monte Carlo इसके मौजूदा Style वेरिएंट पर आधारित होगा, जिससे इसमें सभी टॉप-एंड-स्पेक दिए जाएंगे।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

Kushaq Monte Carlo में फुल एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलैंप्स (फॉलो मी होम फीचर के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे टॉप-स्पेक फीचर्स दिए जाएंगे।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

इसके इंजन की बात करें तो Kushaq Monte Carlo को मौजूदा 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ उतारा जाएगा। इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा, वहीं इसके अलावा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (1.0-लीटर TSI) और 7-स्पीड DSG (1.5-लीटर TSI) का विकल्प दिया जाएगा।

Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया

नई Kushaq Monte Carlo की कीमत की बात करें तो इस अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये की ज्यादा कीमत पर पेश किया जाएगा। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में केवल Kia India ही Kia Seltos X-Line के साथ रेगुलर एसयूवी का एक स्पेशल ए़डिशन बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq monte carlo edition set to be launched on 9 april details
Story first published: Friday, April 15, 2022, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X