Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
मंकीपॉक्स को लेकर ICMR के शीर्ष डॉक्टर ने कही बड़ी बात, जानिए कितना खतरनाक है यह संक्रमण
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Lifestyle
आई मेकअप में काजल का करें एक से ज्यादा तरीके से इस्तेमाल, ये है 3 बेहतरीन काजल के हैक्स
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda Kushaq Monte Carlo अगले महीने भारत में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होने वाला नया
कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Skoda Kushaq के Monte Carlo एडिशन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। अब इसकी लॉन्च को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि Skoda Kushaq Monte Carlo एडिशन को आगामी 9 मई को बाजार में उतारा जाएगा।

अन्य Skoda Monte Carlo मॉडल के समान ही Skoda Kushaq Monte Carlo में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा माना जा रहा है कि इस कार को रेड और व्हाइट एक्सटीरियर कलर्स में पेश किया जा सकता है।

इसके साथ ही Skoda Kushaq Monte Carlo को पिछली-जनरेशन Skoda Octavia RS 245 की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। इसके फ्रंट फेंडर पर Monte Carlo की बैजिंग भी मिलेगी। Kushaq Monte Carlo के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे अनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हटा दिया जाएगा। नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Skoda Slavia जैसा ही हो सकता है, लेकिन यह रेड ग्राफिक्स के साथ आएगा, जो Skoda Kushaq के Monte Carlo थीम के अनुरूप होगा।

इसके अलावा सीटों में Monte Carlo बैजिंग के साथ ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जाएगा और डैशबोर्ड, चारों दरवाजों और सेंटर कंसोल पर रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। Kushaq Monte Carlo इसके मौजूदा Style वेरिएंट पर आधारित होगा, जिससे इसमें सभी टॉप-एंड-स्पेक दिए जाएंगे।

Kushaq Monte Carlo में फुल एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलैंप्स (फॉलो मी होम फीचर के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे टॉप-स्पेक फीचर्स दिए जाएंगे।

इसके इंजन की बात करें तो Kushaq Monte Carlo को मौजूदा 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ उतारा जाएगा। इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा, वहीं इसके अलावा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (1.0-लीटर TSI) और 7-स्पीड DSG (1.5-लीटर TSI) का विकल्प दिया जाएगा।

नई Kushaq Monte Carlo की कीमत की बात करें तो इस अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये की ज्यादा कीमत पर पेश किया जाएगा। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में केवल Kia India ही Kia Seltos X-Line के साथ रेगुलर एसयूवी का एक स्पेशल ए़डिशन बेच रही है।