Just In
- 49 min ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 1 hr ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
- 2 hrs ago
जून बिक्री 2022: इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन ईवी ने मारी बाजी, जानें सबसे अधिक बिकने वाली कारें
Don't Miss!
- News
शिवसेना का बागियों को तंज, 'बीजेपी खुद गिरा देगी सरकार, होंगे मध्यावधि चुनाव'
- Lifestyle
क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर
- Technology
WhatsApp Tips : WhatsApp Chats को कैसे करें Archive और Unarchive
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Finance
Rakesh Jhunjhunwala Birthday : 5 हजार रु को बना दिया 39500 करोड़ रु, ऐसा रहा सफर
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अगले माह आ सकती है Skoda Kushaq Monte Carlo, जानें एक्सटीरियर व इंटीरियर में क्या बदलेगा
कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India की कॉम्पैक्ट-SUV Skoda Kushaq भारतीय बाजार में कंपनी का एक सफल उत्पाद साबित हुआ है। इसकी लॉन्च के साथ ही कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। अब Skoda Kushaq को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी Skoda Kushaq का Monte Carlo एडिशन लॉन्च करने वाली है।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Skoda Kushaq Monte Carlo को अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी Skoda Rapid के Monte Carlo एडिशन को बेच रही है और उसी तरह ही Skoda Kushaq Monte Carlo में भी एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए जाएंगे।

Skoda Kushaq Monte Carlo को लगभग सभी कॉस्मेटिक अंतरों के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिन्हें कंपनी विश्व स्तर पर Skoda Monte Carlo मॉडलों पर देखा जाता है। इस SUV को एक्सटीरियर अपडेट के तौर पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया जाएगा और सभी क्रोम बिट्स और क्रोम बैजिंग को ब्लैक किया जाएगा।

इसके अलावा माना जा रहा है कि इस कार को रेड और व्हाइट एक्सटीरियर कलर्स में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Skoda Kushaq Monte Carlo को पिछली-जनरेशन Skoda Octavia RS 245 की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। इसके फ्रंट फेंडर पर Monte Carlo की बैजिंग भी मिलेगी।

Kushaq Monte Carlo के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके अनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हटा दिया जाएगा। नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Skoda Slavia जैसा ही हो सकता है, लेकिन यह रेड ग्राफिक्स के साथ आएगा, जो Skoda Kushaq के Monte Carlo थीम के अनुरूप होगा।

इसके अलावा सीटों में Monte Carlo बैजिंग के साथ ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जाएगा और डैशबोर्ड, चारों दरवाजों और सेंटर कंसोल पर रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। Kushaq Monte Carlo इसके मौजूदा Style वेरिएंट पर आधारित होगा, जिससे इसमें सभी टॉप-एंड-स्पेक दिए जाएंगे।

Kushaq Monte Carlo में फुल एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलैंप्स (फॉलो मी होम फीचर के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे टॉप-स्पेक फीचर्स दिए जाएंगे।

इसके इंजन की बात करें तो Kushaq Monte Carlo को मौजूदा 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ उतारा जाएगा। इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा, वहीं इसके अलावा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (1.0-लीटर TSI) और 7-स्पीड DSG (1.5-लीटर TSI) का विकल्प दिया जाएगा।
Source: Autocar India