Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kushaq के एक नए वेरिएंट को लाइनअप में शामिल किया है। कंपनी ने Skoda Kushaq के नए Ambition Classic ट्रिम को बाजार में उतारा है। इस ट्रिम की कीमत कंपनी ने मैनुअल वेरिएंट के लिए 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को 14.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इस नए ट्रिम को इस कार के Active और Ambition ट्रिम के बीच उतारा है और Skoda Auto India ने Ambition Classic ट्रिम में कुछ फीचर्स को हटा दिया है।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

उदाहरण के तौर पर Skoda Kushaq के इस ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है और Ambition ट्रिम में उपलब्ध ड्यूल-टोन फैब्रिक सीटों के बजाय इस ट्रिम में ब्लैक साबर सीट कवर लगाए गए हैं। हालांकि इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का फीचर दिया गया है।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

इसके अलावा इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। Skoda एयर-वेंट, बूट लिड और विंडो लाइन के लिए कुछ क्रोम ऐड-ऑन भी दे रही है। Kushaq Ambition Classic के इंजन की बात करें तो इसमें सिर्फ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

यह इंजन 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस ट्रिम में कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। Kushaq Ambition Classic को VW Taigun 1.0 Highline के बराबर रखा गया है।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

आपको बता दें कि Skoda Auto आगामी 9 मई, 2022 को Skoda Kushaq के फैंसी Monte Carlo एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है। स्टैंडर्ड मॉडल से Kushaq Monte Carlo एडिशन को कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इनमें ग्लॉस ब्लैक रूफ, ओआरवीएम, रूफ रेल, फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर 'Monte Carlo' बैजिंग जैसे ब्लैक-आउट एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

यहां तक कि इसके बूट पर लिखे 'Skoda' और 'Kushaq' बैज को भी ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो इसका मुख्य आकर्षण ब्लैक और रेड अपहोल्स्ट्री होगी, जिसके साथ ग्लॉस रेड इन्सर्ट दिए जाएंगे, जिसे डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर पैड्स पर देखा जा सकेगा।

Skoda Kushaq का लॉन्च हुआ एक नया वेरिएंट, जानें क्या है इसकी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

इसके पहले हमने आपको बताया था कि Kushaq Monte Carlo में हाल ही में लॉन्च की गई Skoda Slavia के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया जाएगा। इसके साथ ही Skoda Kushaq Monte Carlo को पिछली-जनरेशन Skoda Octavia RS 245 की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq ambition classic variant launched at rs 12 69 lakhs details
Story first published: Thursday, April 28, 2022, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X