बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

स्कोडा इंडिया भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक की पहली वर्षगांठ को पूरा कर रही है और इसके चलते कंपनी ने इसे कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने फीचर्स अपडेट के तहत इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर टीपीएमएस, एक नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप-एंड स्टाइल ट्रिम में 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्चुअल कॉकपिट) दिया है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

अब जानकारी सामने आ रही है कि स्कोडा कुशाक का 1-लीटर टीएसआई वेरिएंट अब ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार स्कोडा इंडिया ने स्कोडा कुशाक के 1-लीटर टीएसआई वेरिएंट में ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर को स्टैंडर्ड बना दिया है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर पहले 1.5-लीटर टीएसआई मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव था। इस फीचर से कथित तौर पर 1.0-लीटर मॉडल की फ्यूल इकोनॉमी में सात से नौ प्रतिशत तक सुधार हुआ है। इससे पहले एसयूवी के मैनुअल और ऑटोमैटिक 1-लीटर वेरिएंट ने क्रमशः 17.88kmpl और 15.78kmpl हासिल किया था।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

आपको यह भी याद दिला दें कि फॉक्सवैगन टिगुआन को भी यह अपडेट मई माह में दिया गया था, जिसकी मदद से इसके 1.0-लीटर इंजन की फ्यूल इकोनॉमी को 1.1kmpl मैनुअल वेरिएंट के लिए और 0.79kmpl ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए सुधार हुआ था।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

इस SUV में मिलने वाला 1-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाता है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

यह इंजन 150 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट में मैनुअल के साथ 17.95kmpl और ऑटोमैटिक के साथ 17.71kmpl देने का दावा किया गया है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर एसयूवी के 1.5-लीटर इंजन के सिलेंडर को निष्क्रिय कर देता है। कार के रुकने पर यह सिस्टम चार में से दो सिलेंडरों को बंद कर देता है ताकि ईंधन की बचत हो सके। स्कोडा कुशाक की कीमत पर नजर डालें तो इसे 11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

स्कोडा कुशाक भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, एमजी एस्टर, निसान किक्स, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और फॉक्सवैगन टाइगन से मुकाबला करती है। बता दें कि स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया की बदौलत कंपनी की बिक्री काफी बेहतर हो गई है।

बढ़ने वाला है स्कोडा कुशाक के 1.0-लीटर वेरिएंट का माइलेज, कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दिया यह फीचर

स्कोडा इंडिया ने इस साल जून में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है और बीते माह कंपनी ने कुल 6,023 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने जून 2021 में 734 यूनिट्स की बिक्री की थी। बीते साल के मुकाबले स्कोडा ने जून 2022 में 721 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq 1 0 litre tsi variant to become more fuel efficient details
Story first published: Thursday, July 21, 2022, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X