नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India अपनी नई 7-सीटर SUV Skoda Kodiaq Facelift को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। जानकारी के अनुसार Skoda Kodiaq Facelift SUV को आगामी 14 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। अब इसकी लॉन्च से पहले ही नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने आई है।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई Skoda Kodiaq Facelift SUV को कंपनी एक नया और ज्यादा एग्रेसिव एक्सटीरियर देने वाली है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें अगले हिस्से में Skoda की सिग्नेचर ग्रिल लगाई जाएगी, जिसमें क्रोम सराउंड रिब्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा कंपनी इसमें बॉडी कलर्ड बंपर व फ्रंट स्पॉइलर, रीट्रैक्टेबल हेडलाइट वॉशर, Skoda की क्रिस्टलाइन एलईडी हेडलाइट्स के साथ इलुमिनेटेड आईलैशेज दिए जाएगे। साइड प्रोफाइल में कंपनी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, डोर हैंडल्स में 4 रिक्वेस्ट सेंसर के साथ एडवांस केस्सी और फंक्शनल सिल्वर रूफ रेल्स दी जाएगी।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा नई Skoda Kodiaq Facelift के रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर डायनामिक टर्न इंटीकेटर, बीच में बड़ी सी 'SKODA' लैटरिंग और वर्चुअल पैडल के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे अन्य कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एक अपडेटेड केबिन मिलने वाला है।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

Skoda Auto India द्वारा जारी की गई टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि Skoda Kodiaq Facelift एसयूवी में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया जाएगा। डैशबोर्ड पर दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है, जिसका डिज़ाइन न्यूनतम है।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

डैशबोर्ड के सेंटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं इसकी स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगाया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में तीन जोन दिए गए हैं।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

वहीं दरवाजे 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम के साथ लगाए गए हैं। केबिन के प्रमुख फीचर्स में से एक वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं, जिनमें कूलिंग और हीटिंग दोनों का फीचर दिया गया है। ड्राइवर की सीट को 12 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें मेमोरी फंक्शन भी हैं।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

2022 Skoda Kodiaq एसयूवी में एक पेनारोमिक सनरूफ भी होगा, जिसे इलेक्ट्रिकली संचालित किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में कोडिएक हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 9 एयरबैग और बहुत कुछ कंपनी इस कार में देने वाली है।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी 2022 Skoda Kodiaq में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पावर और 320 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के मिलने की संभावना है।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

माना जा रहा है कि नई Skoda Kodiaq Facelift एसयूवी को कंपनी लगभग 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसके पिछले मॉडल को कंपनी 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी।

नई Skoda Kodiaq Facelift के एक्सटीरियर व इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में नई Skoda Kodiaq Facelift एसयूवी लॉन्च होने के बाद Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी कारों से मुकाबला करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kodiaq facelift exterior and interior features revealed launch soon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X