स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

स्कोडा कोडिएक के नए बैच की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और कंपनी इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करने वाली है। इसके साथ ही स्कोडा ने कोडिएक की नई कीमत का खुलासा कर दिया है, इसके बेस वैरिएंट की कीमत 37.49 लाख रुपये रखी गयी है। इस मॉडल को कंपनी की डीलरशिप पर जाकर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

स्कोडा कोडिएक को इस साल जनवरी में लाया गया था तब यह सोल्ड आउट हो गयी थी और नये मॉडल के मुकाबले कीमत में 1.5 लाख रुपये अधिक हो गयी है। कोडिएक को कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन व एलएंडके शामिल है। इसके स्पोर्टलाइन की कीमत 38.49 लाख रुपये व टॉप मॉडल एलएंडके की कीमत 39.99 लाख रुपये रखी गयी है।

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

कंपनी के सीईओ, जैक होलिस ने कहा कि, "कोडिएक एक लग्जरी 4x4 व फ्लैगशिप मॉडल है। इस एसयूवी को बीते जनवरी में जो प्रतिक्रिया मिली वह शानदार है। मुझे अभी भी इस वाहन की रिक्वेस्ट मिलती है, जो हमें दिखाता है कि अच्छी क्वालिटी, लग्जरी, तकनीकी रूप से एडवांस एसयूवी, जिसकी कीमत सही है, की अच्छी डिमांड है।"

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

बीते जनवरी स्कोडा कोडिएक की 1200 यूनिट लायी गयी थी जो कि बुकिंग शुरू होने के 48 घंटे के भीतर बुक हो गयी थी। स्कोडा ने कहा कि इसे बैच में लगातार उपलब्ध कराता जाएगा और 2023 की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। स्कोडा ने नए मॉडल में कोई बदलाव नहीं किये है और ग्राहकों को अगले साल समान मॉडल मिलने वाला है।

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

स्कोडा कोडिएक 2.0-लीटर टीएसआई बीएस6 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। यह वही इंजन है जो ऑक्टेविया और सुपर्ब जैसे अन्य स्कोडा की कारों को शक्ति प्रदान करती है। यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। स्कोडा का दावा है कि नई कोडिएक महज 7.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

नए कोडिएक का केबिन अब ब्लैक और बेज डुअल-टोन थीम के साथ आता है। इसके केबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, कूलिंग और हीटिंग फंक्शनलिटी के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है।

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग फिर से हुई शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी टाइमलाइन

इस 7-सीटर एसयूवी में यात्रियों के कम्फर्ट के साथ स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें सामने की तरफ एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है, साथ ही इसमें 270-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। तीसरी पंक्ति की सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है, वहीं पिछली दो पंक्तियों को फोल्ड करके लगेज स्पेस को 2005 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा कोडिएक भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है और सीमित यूनिट में उपलब्ध होने के कारण इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना होगा कंपनी की यह मॉडल कितने टाइम में सोल्ड आउट होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kodiaq booking reopens new price features details
Story first published: Wednesday, August 10, 2022, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X