Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

Skoda हाल ही में भारतीय बाजार में नई प्रीमियम सेडान Slavia लेकर आई है और इसकी जानकारी हम लेकर आये थे। ऐसे में Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस भी पीछे नहीं है और ऐसे में वह भी ऑटोमोटिव विशेषज्ञ से प्रेरित होकर Slavia का रिव्यू कर रहे हैं और इसके डिजाईन से लेकर फीचर्स तक के सभी चीजों की बात कर रहे हैं।

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

स्कोडा स्लाविया को फरवरी के महीने में लाया गया है और कंपनी इसके माध्यम से सेडान के सेगमेंट फिर से ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है। इसे लाये जाने से पहले हमनें भी इसका रिव्यू किया है और इसके डिजाईन, फीचर्स, परफॉर्मेंस जानकारी लेकर आये थे। स्कोडा स्लाविया के बारें में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

जैक होलिस ने अपना रिव्यू वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि "हाल ही में स्कोडा स्लाविया के वर्ल्ड डायनामिक प्रीमियर में ऑटोमोटिव एक्सपर्ट को रिव्यू करते व व्लोग बनाते देखना शानदार था। मैं भी प्रेरित हो गया और सोचा कि अपना हाथ आजमाऊ। मेरा पहला व्लोग स्लाविया का वाकअराउंड यह लीजिये। मुझे यह बनाने में आनंद आया और उम्मीद है कि आपको भी पसंद आये।"

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

वह सबसे पहले कार के बाहरी हिस्से की बात कर रहे हैं और इसके सामने हिस्से की बात कर रहे हैं। इसके बाद वह स्लाविया के केबिन, फीचर्स की बात कर रहे हैं और सभी फीचर्स को समझा रहे हैं और इसके बाद वह पीछे सीट की जानकारी दे रहे है। सबसे बड़ी बात वह बूट की भी बात कर रहे हैं, यह कार 521 लीटर का बूटस्पेस मिलता है जो कि अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है।

कैसी है स्लाविया?

कैसी है स्लाविया?

बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई आकार वाले फ्रंट ग्रिल और बड़ा रेडियेटर ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा इसमें Lआकार का प्रोजेक्टर हेडलाइट, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और बूट-माउंटेड नंबर प्लेट दिए गए हैं। इस कार में ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर और साइड बॉडी पर लाइनिंग दी गई है। डिजाइन के हिसाब से यह कॉम्पैक्ट सेडान पूरी तरह मस्कुलर दिखती है।

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

कंपनी ने इसके केबिन को डुअल-टोन फिनिश के साथ पेश किया है, जो कि देखने में बहुत ही प्रीमियम लग रहा है। इसके डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को भी डुअल-टोन में रखा गया है। इसके डैशबोर्ड को डुअल-टोन फिनिश के साथ ब्लैक पियानो फिनिश भी दिया गया है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 25.4 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

नई Skoda Slavia को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें पहला 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जोकि 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी। इसके अलावा इसमें दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Skoda India के डायरेक्टर जैक होलिस ने किया Slavia का रिव्यू, जानें क्या कहा

इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है। Skoda Slavia कंपनी के स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित सेडान है। इसका डिजाइन हाल ही में अपडेट किए गए Octavia और Superb जैसी सेडान कारों से प्रेरित है। नए 5 रंग विकल्प कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू में लाया जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा स्लाविया ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और ऐसे में कंपनी के डायरेक्टर भी इस कार को रिव्यू कर रहे हैं, वह कारों की सभी जानकारी दे रहे हैं। स्कोडा स्लाविया की डिलीवरी पूरी क्षमता के साथ चल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda india director zac hollis review slavia video details
Story first published: Monday, March 28, 2022, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X