अब स्कोडा भी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल होगी पेश, जानें पूरी डिटेल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए कई वैश्विक कंपनियां भी आकर्षित हो रही हैं। इसी क्रम में अब चेक रिपब्लिक की कार निर्माता स्कोडा ऑटो भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी में है।

कंपनी ने जून 2021 में इंडिया प्रोजेक्ट 2.0 के तहत पहली एसयूवी, कुशाक को लॉन्च किया था, जिसके बाद से कंपनी तीन वाहनों को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम नहीं रखा है।

Skoda Enyaq iV

स्कोडा-फॉक्सवैगन ने शुरू की तैयारी

अब, हाल ही में कंपनी ने कहा है कि ब्रांड भारत में दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की संभावना का मूल्यांकन कर रही है। ये नए वाहन फॉक्सवैगन ID.4 और स्कोडा Enyaq iV हैं, दोनों को कई मौकों पर देश में परीक्षण के दौरान देखा गया है।

फॉक्सवैगन ID.4 को हाल ही में मुंबई में इसके टॉप-स्पेक GTX वर्जन में देखा गया था जो 77kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, यह एसयूवी 300 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है और इसे ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है।

2

भारत के लिए परीक्षण किया जा रहा दूसरा मॉडल स्कोडा Enyaq iV है जो 77kWh बैटरी पैक से संचालित है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 265 बीएचपी पॉवर जनरटे करता है। ये दोनों इलेक्ट्रिक वाहन फॉक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं और एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं।

कब होंगी लाॅन्च

फिलहाल भारत में इन दोनों मॉडलों को लॉन्च करने की समयसीमा का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इन्हें 2023 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। ये दोनों इलेक्ट्रिक वाहन बीवाईडी एटो3, किया ईवी6 और आने वाली हुंडई आयोनिक 5 से टक्कर लेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda enyaq iv to launch in india soon details
Story first published: Monday, December 19, 2022, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X