स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। हाल ही में एक ब्लैक रंग की स्कोडा Enyaq iV मुंबई में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। बता दें कि पहले भी कुछ अन्य शहरों में स्कोडा की इस एसयूवी के टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio-N बुकिंग शुरू | डिलीवरी, टेस्ट राइड, फाइनेंस | 1 लाख बुकिंग पार

सूत्रों के मुताबिक, स्कोडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) मॉडल में आयात किया जाएगा। इस वजह से यह एसयूवी भारत में थोड़ी महंगी बिक सकती है।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

बता दें कि स्कोडा Enyaq iV में फॉक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। यह मूल रूप से स्केटबोर्ड के जैसा मॉडल है जिसके बीच में बैटरी होती है और चारों कोनों में पहिये लगाए जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म में ड्राइवशाफ्ट या ट्रांसमिशन टनल का इस्तेमाल नहीं किया जाता जिसके वजह से कार के अंदर काफी जगह बनाई जा सकती है।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा Enyaq iV की लंबाई 4,648 मिमी, चौड़ाई 1,877 मिमी और ऊंचाई 1,616 मिमी होने वाली है। इसमें 2,765 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। यह स्कोडा कोडिएक एसयूवी से छोटी होगी लेकिन इसके डिजाइन प्लेटफॉर्म के चलते इसमें स्पेस भरपूर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें 585 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

Skoda Enyaq iV को दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया जा सकता है जिसमें 62 kWh and 82 kWh वेरिएंट शामिल होगा। यह वेरिएंट्स क्रमशः 177 बीएचपी और 261 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। वहीं फुल चार्ज पर पर यह एसयूवी 510 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इसे एक हाई परफॉरमेंस RS ट्रिम में भी लाया जाएगा जो 300 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

बता दें कि कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में स्कोडा Enyaq iV को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह पांच ट्रिम में उपलब्ध है जिसमें तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो चार-व्हील ड्राइव मॉडल शामिल हैं। Skoda Enyaq iV को 5-सीटर एसयूवी के रूप में लाया जा सकता है।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, जैक होलिस ने एक बयान में कहा था कि भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 में लॉन्च हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह एसयूवी भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आयात की जाएगी।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

जैक के अनुसार Skoda Enyaq iV कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारत में अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के टक्कर में उतारी जाएगी। कंपनी वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की व्यवहारिकता का आकलन कर रही है।

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

जैक के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी प्रारंभिक चरण में है। हालांकि, उनका यह भी मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधारभूत संरचना का विकास काफी तेजी से किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda enyaq iv spotted testing in india launch in 2023 details
Story first published: Saturday, August 20, 2022, 19:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X