Just In
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के चार कस्टम-मेड बाइक्स को किया पेश, जानें कैसी दिखती है बाइक
- 12 hrs ago
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
- 13 hrs ago
Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए, जानें कितनी बढ़ गई है कीमत
- 14 hrs ago
मर्सिडीज-बेंज EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, सिंगल चार्ज में चली 1200 Km से ज्यादा
Don't Miss!
- News
उद्धव ठाकरे को पहले से था शक, इसलिए एकनाथ शिंदे से फोन पर की थी बात, अब बोले- 'आपको लगता है कि मैं बेकार हूं..
- Education
Agniveer Scheme Recruitment 2022 अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता वेतन समेत पूरी डिटेल जानिए
- Movies
आर्यन खान ने शुरू की डेब्यू फिल्म की तैयारी, एक्टर बनकर नहीं, डायरेक्टर बनकर करेंगे शुरूआत, जानिए डीटेल्स
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Finance
Business Idea : हर महीने लाखों की कमाई करा सकता है ये कारोबार
- Technology
Feature Phone Under Rs 2000: ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर फोन
- Lifestyle
अगर बॉस की तरह बिहेव करता है को-वर्कर, तो ऐसे करें उसे हैंडल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda की कारों पर अब Flipkart पर भी किया जा सकता है बुक, जानें क्या है प्रक्रिया
Skoda और Flipkart के बीच एक अनोखी साझेदारी की गयी है जिसके तहत कंपनी अपनी कारों को इस साईट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध करा रही है। Skoda की कारों को Flipkart पर जाकर बुक कराया जा सकता है, यहां पर जाकर कंपनी के सभी कारों की जानकारी ली जा सकती है और इसके बाद 6 स्टेप में कार को बुक किया जा सकता है।

स्कोडा इसके तहत अपने सभी कारों को फ्लिपकार्ट के ऐप पर उपलब्ध करवा रही है और ऐप पर जाकर इसकी फोटो के साथ सभी जानकारी ली सकती है। इसके बाद कार का चुनाव करने के बाद आपको अपनी जानकारी देनी होती है और उसके बाद यह बुक की जा सकती है। कंपनी इसके माध्यम से अधिक ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है, साथ ही अपने कारों की बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाना चाहती है।

पिछले साल लॉकडाउन की वजह से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अपनी कार खरीदी की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया था और अब स्कोडा इसे और भी आसान बनाने के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी के साथ करार कर लिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि स्कोडा की कार बुकिंग के इस नए तरीके को ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

कैसी चल रही बिक्री?
हर मासिक बिक्री के साथ चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। Skoda Auto India ने फरवरी 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह Skoda Auto ने 4,503 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने भारत में 3,009 वाहन बेचे थे।

Skoda India ने महीने-दर-महीने लगभग 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि फरवरी 2022 में बिक्री मुख्य रूप से Skoda Kushaq कॉम्पैक्ट SUV द्वारा संचालित थी। बता दें कि फरवरी 2021 में कंपनी ने कुल 853 वाहनों की बिक्री की थी। इयर-ऑन-इयर बिक्री की तुलना करें तो Skoda Auto India ने फरवरी 2021 के मुकाबले फरवरी 2022 में पांच गुना या करें 428 प्रतिशत से ज्यादा की बिक्री बढ़त हासिल की है।

कंपनी ने हाल ही में एक नई मॉडल स्लाविया को लाया है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

इसके छोटे इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल होता है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे रही है। Skoda Slavia की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है।

कंपनी ने इसके केबिन को डुअल-टोन फिनिश के साथ पेश किया है, जो कि देखने में बहुत ही प्रीमियम लग रहा है। इसके डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को भी डुअल-टोन में रखा गया है। इसके डैशबोर्ड को डुअल-टोन फिनिश के साथ ब्लैक पियानो फिनिश भी दिया गया है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 25.4 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
स्कोडा ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है और अब देखना होगा कंपनी की इस कदम को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।