Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड प्रकोप के बीच 'वायरस' की दोहरी मार, 80% परिवार प्रभावित: सर्वे
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
स्कोडा ने मई 2022 में बेचीं 4,604 कारें, बिक्री में 543% की वृद्धि
स्कोडा ऑटो इंडिया ने मई 2022 में छह गुना वृद्धि दर्ज करते हुए 4,604 यूनिट वाहनों की बिक्री की। पिछले साल इसी महीने केवल 716 कारें ही बेचीं गई थी। कंपनी का कहना है कि वह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बहार आ रही है और अब ग्राहकों को कार की डिलीवरी लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कुशाक और स्लाविया ने बिक्री को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान दिया। स्कोडा ने बताया कि वैश्विक चिप संकट के बावजूद कंपनी अपनी सभी कारों की समय पर डिलीवरी कर रही है। हालांकि, चिप की आपूर्ति में कमी के चलते कंपनी ने कुशाक और स्लाविया से कुछ फीचर्स को हटा दिया है।

कंपनी ने स्लाविया और कुशाक के 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को 8-इंच यूनिट में डाउनग्रेड किया है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक डीलरशिप की मदद से बाद में स्टैंडर्ड साइज के इंफोटेनमेंट सिस्टम को लगवा सकते हैं।

इस बीच, कंपनी ने भारत में कुशाक एम्बिशन क्लासिक को 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य कार के एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट के बीच की खाई को भरना था। स्कोडा कुशाक भारतीय बाजार में किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर जैसी मध्यम आकर की एसयूवी कारों को सीधी टक्कर देती है।

बता दें कि स्कोडा स्लाविया और कुशाक के सिस्टम एम्बिशन और स्टाइल ट्रिम्स में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि बेस वेरिएंट एक्टिव में 7-इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया गया है। 10 इंच यूनिट आठ स्पीकरों के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस सपोर्ट से लैस है।

हाल ही में, स्कोडा इंडिया ने देश में कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण लॉन्च किया। इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट के आधार पर, मोंटे कार्लो 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI इंजन दोनों के साथ उपलब्ध है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पेश किया गया है।

कुशाक मोंटे कार्लो में फुल एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलैंप्स (फॉलो मी होम फीचर के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे टॉप-स्पेक फीचर्स दिए गए हैं।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्कोडा का सिग्नेचर ग्रिल है, ब्लैक फ्रंट और बैक बंपर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और मोंटे कार्लो की बैजिंग दी गई है। यह एसयूवी एमजी एस्टर, किया सेल्टोस, फाॅक्सवैगन ताइगुन और हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है।