Just In
- 8 hrs ago
नई हुंडई टक्सन के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में मिलेगा क्या?
- 9 hrs ago
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
- 9 hrs ago
ओला बनाएगी सस्ती लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 फीसदी तक होगी कम
- 11 hrs ago
मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितना मिल सकता है माइलेज
Don't Miss!
- News
'बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं वो हैं', 10 लाख नौकरियों के वादे पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम तेजस्वी?
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर करें इन ऐतिहासिक स्मारकों की सैर
- Technology
Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे
- Finance
अजब-गजब : 50 हजार रु का मुर्गी का अंडा, जानिए ऐसा क्या है खास
- Movies
लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग: आमिर खान के किरदार जैसी ही धीमी शुरूआत, निराश कर देगी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Lifestyle
जब वी मेट: इंडियन CEO और हार्वर्ड में मिली पाकिस्तानी क्लासमेट की दोस्ती की स्टोरी वायरल हुई
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Skoda Volkswagen ने भारत में किया 15 लाख कारों का उत्पादन, कुशाक बनी खास मॉडल
Skoda Volkswagen ग्रुप ने भारत में उत्पादन का एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है, कंपनी ने 15 लाख कारों का उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। Skoda Volkswagen ग्रुप ने इस अवसर पर कुशाक का उत्पादन किया है, जिसका उत्पादन पुणे के प्लांट में जून 2021 में शुरू किया गया था। कंपनी भारत में पुणे व औरंगाबाद में दो प्लांट चलाती है और कई और ब्रांड्स के कारों का उत्पादन किया जाता है।

कंपनी यहां पर स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्शे व लैम्बोर्गिनी जैसे कारों का उत्पादन किया जाता है। कंपनी इस पुणे प्लांट में स्कोडा स्लाविया, कुशाक, फॉक्सवैगन टाईगन व फॉक्सवैगन वर्टस का उत्पादन किया जाता है। हाल ही में वर्टस का उत्पादन शुरू किया गया है, इसकी कीमत मई 2022 के आसपास घोषित की जाएगी। कंपनी भारत से कारों को एक्सपोर्ट भी करती है।

वहीं कंपनी की औरंगाबाद में ग्रुप की लग्जरी कारों का उत्पादन किया जाता है। कंपनी भारत में बनी Volkswagen T-Cross का एक्सपोर्ट करती है और कंपनी दिसंबर 2021 तक 5,45,700 कारों का एक्सपोर्ट कर चुकी है। कंपनी नए योजना के तहत कई नए मॉडल ला रही है जिन्हें खासतौर पर भारतीय बाजर के लिए तैयार किया गया है और इन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

जल्द ला रही Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण स्तर हैं और इसे अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को बनाया गया है।

Volkswagen Virtus को कंपनी 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसका 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। बता दें कि Volkswagen Virtus में 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस और 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस दिया गया है। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन, 8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर और अन्य बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में एलईडी हेडलैम्प्स और पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा। वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊंची है जो कि वेंटो के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि वेंटो के मुकाबले 98 मिमी अधिक है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 सेफ्क्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, मल्टी कोलिजन ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। कंपनी इसे कुल 6 रंग विकल्प में लाने वाली है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Skoda Volkswagen ग्रुप के लिए पिछला साल शानदार रहा है और नए मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने उत्पादन का एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है, अब देखना होगा आने वाल साल कैसा रहता है।