Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

Skoda Auto India ने जून 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। चेक कार निर्माता कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी ने इस साल जून में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है और बीते माह कंपनी ने कुल 6,023 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने जून 2021 में 734 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

बीते साल के मुकाबले Skoda Auto India ने जून 2022 में 721 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है। गौरतलब है कि Skoda Auto की जनवरी-जून 2022 की बिक्री पहले ही पूरे 2021 की बिक्री को पार कर चुकी है। पिछले साल कंपनी ने 23,858 यूनिट्स की वार्षिक बिक्री दर्ज की थी।

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

वहीं दूसरी ओर साल 2022 के पहले छह महीनों में ही Skoda Auto India ने 28,899 यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी के इस अच्छे बिक्री प्रदर्शन का श्रेय Skoda Slavia सेडान और Skoda Kushaq एसयूवी जैसे नए उत्पादों को दिया जा सकता है।

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

बीते माह हुई बिक्री के बारे में टिप्पणी करते हुए Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक, Zac Hollis ने कहा कि "हमारे दोनों भारत 2.0 उत्पादों ने बेहद चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि में बाजार में प्रवेश किया है। वैश्विक महामारी, रुक-रुक कर लॉकडाउन, आर्थिक उथल-पुथल, भू-राजनीतिक अस्थिरता, और एक निरंतर अर्धचालक कमी आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर रही है।"

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

आगे उन्होंने कहा कि "इसलिए, हम सभी Skoda Auto India के लिए बिक्री के नए रिकॉर्ड तोड़ना और स्थापित करना जारी रखना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। यह हमारी सभी टीमों के चौतरफा काम का नतीजा है। न केवल उत्पाद के संदर्भ में, बल्कि ग्राहकों की संतुष्टि के संदर्भ में, हमारे सभी नए ग्राहक टचप्वाइंट की व्यापक, गहरी पैठ और उपभोक्ता-केंद्रित सेवा अभियानों की एक श्रृंखला बेहतर काम कर रही है।"

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

Zac Hollis ने कहा कि "हमारे डीलर पार्टनर भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने शानदार काम किया है। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि 2022 भारत में हमारा 'सबसे बड़ा वर्ष' होगा।" बता दें कि अभी हाल ही में Skoda की एग्जक्यूटिव सेडान Skoda Octavia ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

बता दें कि नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Skoda India ने बीते माह ही अपनी लोकप्रिय एसयूवी Skoda Kushaq के एक नए नॉन-सनरूफ वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को एक नए Style नॉन-सनरूफ वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

Skoda Auto India की बिक्री में धुंआधार बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बीते माह बेचीं 6,023 यूनिट कारें

यह नया नॉन-सनरूफ वेरिएंट केवल 1.0-लीटर TSI मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। बताया जा रहा है कि यह नया वेरिएंट Kushaq के Ambition 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट से ऊपर उतारा गया है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और वहीं इस वेरिएंट की कीमत Style 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto registered growth of 721 percent in june sales details
Story first published: Saturday, July 2, 2022, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X