स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। चेक कार निर्माता कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी स्कोडा ऑटो ने इस साल जुलाई में 4,447 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई बिक्री के मुकाबले 44 प्रतिशत ज्यादा है। बीते साल जुलाई में कंपनी ने अपनी 3,080 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी की इस स्थिर बिक्री बढ़ोत्तरी का श्रेय कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च स्कोडा स्लाविया सेडान और लोकप्रिय स्कोडा कुशाक एसयूवी जैसे नए उत्पादों को दिया जा सकता है। गौरतलब है कि भारत 2.0 परियोजना के तहत स्कोडा का पहला उत्पाद जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था और इसने हाल ही में अपनी पहली वर्षगांठ मनाई थी।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

स्कोडा ऑटो इंडिया का कहना है कि स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के अलावा स्कोडा ऑक्टेविया और स्कोडा सुपर्ब भी अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि मंथ-ऑन-मंथ के आधार पर तुलना करने पर, इसकी बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि इसने जून 2022 में 6,023 कारों की बिक्री की।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जुलाई 2022 की बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, ज़ैक हॉलिस ने कहा कि "यह आमतौर पर वह अवधि होती है, जहां बड़ी खरीदारी को रोक दिया जाता है क्योंकि यह मानसून है और त्योहारी सीजन शुरू होने तक स्थगित कर दिया जाता है।"

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आगे उन्होंने कहा कि "फिर भी, हमने अपनी मेड फॉर इंडिया, इंडिया 2.0 कारों, स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के पीछे ठोस बिक्री संख्या देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर स्कोडा ऑक्टाविया और स्कोडा सुपर्ब अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।"

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

ज़ैक हॉलिस ने कहा कि "स्कोडा कोडियाक जनवरी में लॉन्च होने के तुरंत बाद ही बिक चुकी है। हम इस ऊर्जा को बनाए रखने का इरादा रखते हैं और बहुत जल्द 2022 को भारत में हमारी 2 दशक की विरासत में हमारे लिए अब तक के सबसे बड़े वर्ष के रूप में रिकॉर्ड करेंगे।"

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

स्कोडा इंडिया के मौजूदा समय में देश भर में 205 से ज्यादा टचप्वाइंट हैं और कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक 250 टचप्वाइंट स्थापित करना है। बीते माह ही जानकारी सामने आई थी कि कुशाक को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए पूरे एक साल हो गए हैं और इस दौरान कंपनी ने इसकी 28,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में बेची 4,447 यूनिट कारें, बिक्री में आई 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी ने स्कोडा कुशाक की हर महीने औसतन 2,386 यूनिट्स की बिक्री की है। इस आंकड़े के साथ यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गई है और इस वजह से कंपनी की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। स्कोडा कुशाक को भारत में जून 2021 में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी भारत में 10.50 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto india sales july 4447 units growth of 44 percent details
Story first published: Tuesday, August 2, 2022, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X