Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

दिसंबर 2021 के जाते ही जर्मन कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 में कंपनी ने 3,234 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। दिसंबर 2020 में कंपनी ने इसी माह में 1,303 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की इयर-ऑन-इयर बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल 2021 की पहली तिमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने साल 2021 में जनवरी से मार्च के बीच 3,016 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 3,057 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल की दूसरी तिमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल से जून के बीच में कुल 2,411 यूनिट वाहनों को बेचा है, जबकि साल 2020 इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 1,298 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 85.75 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल 2021 की दूसरी छमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जनवरी से जून के बीच में कंपनी ने 5,427 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 4,355 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल पहली छमाही में कंपनी की बिक्री में 24.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल 2021 की तीसरी छमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी ने 9,936 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जबकि साल 2020 कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 3,237 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल कंपनी की तीसरी तिमाही में 206.95 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

चौथी तिमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच 8,495 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि साल 2020 कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 3,780 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 124.74 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल 2021 की दूसरी छमाही में हुई बिक्री की बात करें तो Skoda Auto India ने जुलाई से दिसंबर के बीच कुल 18,431 वाहनों की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी ने दूसरी छमाही में 7,017 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल की दूसरी छमाही में कंपनी की बिक्री में 162.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Skoda Auto India की सालाना बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच 23,858 यूनिट कारों की थोक बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी ने इसी अवधि के दौरान कुल 11,372 यूनिट कारों को थोक बाजार में बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 109.80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि Skoda Auto India क सालाना बिक्री में सबसे बड़ा योगदान कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च Skoda Kushaq SUV का रहा है। कंपनी ने अपनी इस SUV को जून 2021 में भारतीय बाजार में उतारा था, जिसके बाद से ही कंपनी की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Auto India ने दिसंबर माह में बेचीं 3,234 यूनिट कारें, बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

अब कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी एक अन्य उत्पाद Skoda Kodiaq Facelift को लॉन्च करने वाली है, प्राप्त जानकारी के अनुसार Skoda Auto India इस कार को आगामी 14 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। Skoda Kodiaq को तीन वैरिएंट में लाया जाना है, इस 7 सीटर एसयूवी का उत्पादन शुरू किया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto india sales december 3234 units details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X