Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India Pvt. Ltd. ने अप्रैल 2022 महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। चेक कार निर्माता कंपनी Volkswagen Group की भारतीय सहायक कंपनी Skoda Auto India ने इस साल अप्रैल में 5,152 कारों की बिक्री दर्ज की है। गौरतलब है कि Skoda Auto के 2 दशक के इतिहास में यह दूसरी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है।

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री बीते मार्च 2022 में हुई थी, जब कंपनी ने उस माह कुल 5,608 यूनिट्स की बिक्री की है। Skoda Auto India ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस माह 436 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हासिल की है। बीते साल अप्रैल में कंपनी ने सिर्फ 961 यूनिट्स ही बेचे थे।

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

Skoda Auto के अच्छे बिक्री प्रदर्शन का श्रेय हाल ही में लॉन्च की गई Skoda Slavia सेडान और Skoda Kushaq SUV जैसे नए उत्पादों को दिया जा सकता है। हालांकि मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के आधार पर कंपनी की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

बिक्री के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक, ज़ैक हॉलिस ने कहा कि "यह देखकर खुशी होती है कि एक सेडान हमें बिक्री के चरम के बाद शिखर पर चढ़ने में मदद कर रही है। Skoda SLAVIA एक शानदार सफलता है, जबकि Skoda KUSHAQ SUV नए ग्राहकों की तलाश जारी रखे हुए है।"

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

आगे उन्होंने कहा कि "Skoda Auto India में हम सभी और हमारे सहयोगी अपने नेटवर्क का विस्तार करने, ग्राहक टचप्वाइंट बढ़ाने, उन बाजारों में प्रवेश करने के अपने प्रयासों को दोगुना कर रहे हैं, जिनमें हम मौजूद नहीं थे और अपने ग्राहकों के करीब और अधिक पहुंच योग्य थे।"

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

ज़ैक हॉलिस ने कहा कि "हम अब तक 190+ टचप्वाइंट को पार कर चुके हैं और आगे और विस्तार करेंगे। यह 'बियॉन्ड द प्रोडक्ट' दृष्टिकोण हमें महीने दर महीने लगातार बिक्री का रिकॉर्ड बना रहा है।" बता दें कि Skoda Auto ने हाल ही में अपनी Skoda Kushaq SUV का एक नया मिड-स्पेक Ambition Classic वेरिएंट उतारा है।

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

इस ट्रिम की कीमत कंपनी ने मैनुअल वेरिएंट के लिए 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को 14.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इस नए ट्रिम को इस कार के Active और Ambition ट्रिम के बीच उतारा है और Skoda Auto India ने Ambition Classic ट्रिम में कुछ फीचर्स को हटा दिया है।

Skoda Slavia और Kushaq की बंपर बिक्री, अप्रैल 2022 में कंपनी ने बेचीं 436 प्रतिशत ज्यादा कारें

उदाहरण के तौर पर Skoda Kushaq के इस ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है और Ambition ट्रिम में उपलब्ध ड्यूल-टोन फैब्रिक सीटों के बजाय इस ट्रिम में ब्लैक साबर सीट कवर लगाए गए हैं। हालांकि इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का फीचर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto india sales april 5152 units growth by 436 percent details
Story first published: Tuesday, May 3, 2022, 17:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X