अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अब तक की अपनी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने सालाना आधार पर इस साल के आठ महीनों में 37,568 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने आखिरी बार सबसे ज्यादा बिक्री 2012 में की थी जो 34,678 यूनिट थी।

Recommended Video

Skoda Slavia Variant Wise Details | Price, Features, Engine

मासिक बिक्री की बात करें तो, अगस्त 2022 में स्कोडा ऑटो ने 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,222 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई। कंपनी ने पिछले साल सामान अवधि में 3,829 कारों की बिक्री की थी।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

स्कोडा ऑटो का मानना है कि भारत में 'इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट' के लॉन्च होने के बाद उसकी कारों की बिक्री बढ़ी है। स्कोडा ऑटो भारत ने अपनी कारों का स्थानीयकरण करने के लिए 2018 से एमक्यूबी-एओ-आई-एन डिजाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी कारों का उत्पादन कर रही है। इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर भारत में लॉन्च होने वाली कारों के लिए तैयार किया गया है।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

कंपनी ने केवल डिजाइन प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि ग्राहकों के भरोसे को भी मजबूत करने के लिए नए शहरों में डीलरशिप और कस्टमर टचपॉइंट को शुरू किया। मौजूदा समय में स्कोडा भारत में 95 प्रतिशत स्थानीयकरण को अपना रही है जिससे ब्रांड की कारों पर मेंटेनेंस का खर्च केवल 46 पैसे पर आ गया है। इन सभी कारणों से ग्राहकों का स्कोडा पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

स्कोडा ने 'इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट' के तहत स्कोडा कुशाक और स्लाविया को लॉन्च किया था जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। स्कोडा कुशाक को जुलाई 2021 में पेश किया गया था जबकि स्लाविया ने मार्च 2022 में दस्तक दी थी। इसके बाद कंपनी ने ऑक्टाविया, सुपर्ब और कोडिएक के नए जनरेशन मॉडलों को भी लॉन्च किया।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

वर्तमान में स्कोडा इंडिया 205 टॉचपॉइंट का संचालन कर रही है जिसे इस साल के अंत तक बढ़ाकर 250 तक करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल, स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी स्कोडा इनयाक आईवी (Skoda Enyaq iV) को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। भारत में स्कोडा Enyaq iV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसे हाल ही में मुंबई में देखा गया था। जानकारी के मुताबिक Enyaq iV को पूरी तरह निर्मित इकाई के रूप में भारत लाया जाएगा।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

Skoda Enyaq iV को दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया जा सकता है जिसमें 62 kWh and 82 kWh वेरिएंट शामिल होगा। यह वेरिएंट्स क्रमशः 177 बीएचपी और 261 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। वहीं फुल चार्ज पर पर यह एसयूवी 510 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इसे एक हाई परफॉरमेंस RS ट्रिम में भी लाया जाएगा जो 300 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा Enyaq iV की लंबाई 4,648 मिमी, चौड़ाई 1,877 मिमी और ऊंचाई 1,616 मिमी होने वाली है। इसमें 2,765 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। यह स्कोडा कोडिएक एसयूवी से छोटी होगी लेकिन इसके डिजाइन प्लेटफॉर्म के चलते इसमें स्पेस भरपूर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें 585 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है।

अगस्त 2022 में स्कोडा ने दिखाया अपना जलवा, तोड़ दिए बिक्री पुराने रिकाॅर्ड

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, जैक होलिस ने एक बयान में कहा था कि भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 में लॉन्च हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह एसयूवी भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आयात की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto august 2022 sales 4222 units details
Story first published: Thursday, September 1, 2022, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X