Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
तीन पंक्ति वाली कार खरीदने से पहले जान लीजिये कौन सी मॉडल है सेफ्टी में बेस्ट, जानें रेटिंग
तीन पंक्ति वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले देश की सबसे सुरक्षित मॉडल्स के बारें में जान लेना जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए देश की सबसे सुरक्षित तीन पंक्ति वाली कार की जानकारी लेकर आये हैं जिसमें एमपीवी/एसयूवी शामिल है। इस लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी700 ने बाजी मारी है लेकिन उसके बाद कौन सी मॉडल्स रही है? आइये जानें।

महिंद्रा एक्सयूवी700
जैसे कि हमनें बताया यह कार पहले नंबर पर है, साथ ही यह देश की सबसे सुरक्षित कार में से भी एक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार व चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार प्राप्त हुई है और कुल 49 में से 41।66 अंक प्राप्त हुए है। यह वर्तमान में देश की सबसे लोकप्रिय बन चुकी है, यही कारण है कि बूकिं ग शुरू होने के तीन घंटे के भीतर इसकी बुकिंग 75,000 के पार चली गयी थी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

किया कैरंस
हाल ही में इस एमपीवी की सेफ्टी रेटिंग सामने आई है जिसमें पता चला है कि इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। यह कुल रैंकिंग में 15वें नंबर पर रही है। यह एमपीवी 6 एयरबैग के साथ आती है और ऐसे में माना जा रहा था कि यह और भी बेहतर परफॉर्म करने वाली है लेकिन यह सेफ्टी बेहद निराशाजनक रहा है।

कैरंस को एडल्ट सेफ्टी व चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 3 रेटिंग प्राप्त हुई है, इसे 49 में से 30।99 अंक प्राप्त हुए है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कैरंस में 6 एयरबैग के साथ-साथइलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल होल्ड असिस्टेंस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि दिया गया है।

रेनॉल्ट ट्राईबर
इसके बाद रेनॉल्ट की कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राईबर रही है जिसे एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार व चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 49 में से 27 अंक प्राप्त हुआ है। वर्तमान में यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मॉडल है लेकिन इसकी उपयोगिता व स्पेस को देखतें हुए इसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी जल्द ही इसका नया मॉडल ला सकता है।

महिंद्रा मराजो
महिंद्रा मराजो कंपनी की एक शानदार वाहन है लेकिन यह ग्राहकों के बीच अपनी पैठ नहीं जमा पायी है जिस वजह से बिक्री में पिछड़ गयी है। महिंद्रा मराजो को एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार व चाइल्ड सेफ्टी में 2-स्टार प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 49 में से 22।22 अंक प्राप्त हुआ है। कंपनी की यह सबसे कम बिकने वाली मॉडल में से एक है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
तीन पंक्ति वाले वाहनों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल माना जाता था लेकिन महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के साथ यह करके दिखाया है लेकिन इसके अलावा अन्य कोई मॉडल इसके प्रतिस्पर्धा में नहीं टिकती है। इसके बाद तीन पंक्ति वाले सेगमेंट में सेफ्टी में सब फिसड्डी साबित होते है।