Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में अपनी नई Rolls Royce Ghost Black Badge को उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार को पिछले साल अक्टूबर माह पेश किया गया था। Ghost Black Badge को बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ-साथ गहरे रंग के स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

इसके साथ ही इसके यांत्रिकी को फिर से ट्यून किया गया है। दूसरी-जनरेशन के Ghost Black Badge के लॉन्च की पुष्टि Rolls Royce के लिए एशिया पैसिफिक के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, Sangwook Lee ने की है। उन्होंने भारतीय बाजार में कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी भी की।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

उन्होंने कहा कि "Rolls Royce ग्राहकों की बढ़ती रुचि के साथ एक पलटाव के सकारात्मक संकेत देख रहा था। हम जल्द ही Rolls Royce Ghost Black Badge लॉन्च करने के लिए उत्सुक हैं।" बता दें कि कंपनी ने अपनी Rolls Royce Ghost लग्जरी सेडान को Black Badge ट्रीटमेंट दिया है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

कार निर्माता का दावा है कि Black Badge युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काम आने वाला है। कंपनी ने नई Rolls Royce Ghost Black Badge में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके हूड में किया गया है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

जहां इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन इस्तेमाल करती है। यह इंजन 600 बीएचपी की पावर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं Rolls Royce Ghost Black Badge में लगा, यही इंजन स्टैंडर्ड मॉडल से 29 बीएचपी ज्यादा पावर और 50 न्यूटन मीटर ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

इसके ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी अब 'लो' मोड को एडजस्ट करने के लिए ट्वीक किया गया है, जो गियरशिफ्ट को 50 प्रतिशत तक तेज करता है। इतना ही नहीं, इस कार में एक थ्रोट नोट बनाने के लिए एग्जॉस्ट पर फिर से काम किया गया है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

इसके अलावा कार निर्माता ने कॉर्नर पर काम करते हुए बॉडी रोल को कम करने के लिए अधिक वॉल्यूमिनस एयर स्प्रिंग्स के साथ सस्पेंशन फिट किया है। बता दें कि यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसके साथ ही फोर-व्हील स्टीयरिंग को भी अधिक हैंडलिंग कौशल प्रदान करने के लिए ट्वीक किया गया है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

परफॉरमेंस अपग्रेड को ध्यान में न रखते हुए Rolls Royce Ghost Black Badge एक बीस्पोक ब्लैक बॉडी शेड के साथ आती है और ग्रिल के साथ-साथ स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी में ब्लैक-आउट इंसर्ट मिलता है। इस सेडान के 21-इंच के व्हील कार्बन की 22 परतों से ढके हुए हैं।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

जहां बाजार में पहले से ही 'Shooting Star' हेडलाइनर मौजूद है, इसका केबिन विनियर और फैब्रिक पर ब्लैक इंसर्ट के साथ आता है और एक बहुत ही यूनीक इंटीरियर क्लॉक के साथ आती है। इसमें एलईडी इम्यूलेटेड डैशबोर्ड डिजाइन भी अलग रखा गया है, जिसमें 'Ghost' लेटरिंग को 'Black Badge' इन्फिनिटी लोगो द्वारा रिप्लेस किया गया है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

आप नियॉन टील सहित विभिन्न संयोजनों में सीटों और केबिन ट्रिम्स के कलर स्पेसिफाई कर सकते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार में दूसरी-जनरेशन की Rolls Royce Ghost बेची जा रही है, जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Rolls Royce Ghost Black Badge भारत में की जाएगी लॉन्च, जानें क्या है खास इस लग्जरी सेडान में

यह कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल के लिए है। वहीं इसके एक्सटेंडेड व्हीलबेस वैरिएंट की कीमत 7.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में माना जा रहा है कि Rolls Royce Ghost Black Badge की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से कीमत ज्यादा होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls royce ghost black badge india launch confirmed exterior interior engine details
Story first published: Thursday, January 13, 2022, 10:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X