117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce के लिए साल 2021 काफी बेहतरीन बीता है। वैश्विक आर्थिक मंदी और लॉकडाउन के बीच लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने साल 2021 दुनिया भर में 5,586 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी की बिक्री 49 प्रतिशत कम थी। यह कंपनी के 117 साल के इतिहास में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री के आंकड़े भी हैं।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

कंपनी की बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा Rolls Royce Ghost की बिक्री से हासिल हुआ है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल लक्जरी सेडान है, जो शानदार और भव्य इंटीरियर के साथ आती है। इसके अलावा Black Badge Ghost ने भी सेडान की अपील में मदद की है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

इसके अलावा Rolls Royce Cullinan SUV और टॉप-ऑफ़-द-लाइन Rolls Royce Phantom ने भी कंपनी की बिक्री में एक अहम भूमिका निभाई है। उनका व्यवसाय ऐसा रहा है कि आपको नई Rolls Royce खरीदने के लिए 2022 की चौथी तिमाही तक इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी के पास शेष वर्ष के लिए बुकिंग उपलब्ध है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

कार निर्माता कंपनी का कारखाना समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लगभग पूरी क्षमता से काम कर रहा है। Rolls Royce की प्रमुख पेशकशों के अलावा, बीस्पोक कमीशन और संग्रह कारों ने भी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी के खजाने को भरने में मदद की है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

इन कारों में कुछ बेहतरीन Rolls Royce Phantom Oribe (हर्मेस के साथ सह-निर्मित), Black Badge Wraith और Rolls Royce की कोच-निर्मित कार Boat Tail शामिल हैं। Rolls Royce का अगला मॉडल एक ऑल-इलेक्ट्रिक स्पेक्टर होने वाला है, जिसका अभी परीक्षण किया जा रहा है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल के अंत तक बाजार में पेश की जाएगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को रोल्स रॉयस "Silent Shadow" के नाम बाजार में उतार सकती है। कंपनी ने बीते साल के मध्य में ब्रिटेन में "Silent Shadow" नाम की एक इलेक्ट्रिक कार का पेटेंट फाइल किया था।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

बता दें कि Rolls Royce "Shadow" नाम का इस्तेमाल अपनी कुछ कारों के लिए पहले भी कर चुकी है। इसमें Rolls Royce Silver Shadow एक प्रमुख कार है। कंपनी ने Silver Shadow को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाने की बात कही थी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वह कब इस कार को लॉन्च करेगी।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

जानकारी सामने आई थी कि म्युनिक (जर्मनी) प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर में Rolls Royce Phantom के इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप मॉडल को टेस्ट किया जा रहा है। बताया गया था कि इसी कार को 'Silent Shadow' के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

रिपोर्ट के मुताबिक Rolls Royce की इस पहली इलेक्ट्रिक कार में 100 kWh क्षमता की बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जो इस कार को 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार अभी विकासशील स्तर पर है, इसलिए 500 किलोमीटर की रेंज अनुमानित है।

117 सालों में पहली बार Rolls Royce ने 2021 में बेची सबसे ज्यादा कारें, जानें कितनी कारों की हुई बिक्री

इसके अलावा बीते साल अक्टूबर माह में ही कंपनी ने Rolls Royce Ghost का Black Badge ट्रीटमेंट पेश किया था। कंपनी ने इस लग्जरी सेडान को Black Badge ट्रीटमेंट दिया था। कार निर्माता कंपनी का दावा है कि Black Badge युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काम आने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls royce cars sales year 2021 5586 units 49 percent growth details
Story first published: Wednesday, January 12, 2022, 17:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X