रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

रेनॉल्ट की भारतीय इकाई ने 2010 से अबतक 35 लाख इंजन का उत्पादन पूरा कर लिया है। 2010 में इंजन का उत्पादन शुरू होने के बाद से, प्लांट में 20.30 लाख इंजन और 20.20 लाख गियरबॉक्स का निर्माण किया गया है। बता डडें कि कंपनी भारत में HRA0 टर्बो इंजन का उत्पादन करती है जो कि अपने एफिशिएंसी और विश्वनीयता के लिए जाना जाता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल निसान मैग्नाइट में कर रही है।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

चेन्नई स्थित इस प्लांट के शुरू होने के पहले एक साल के भीतर 1 लाख इंजन का उत्पादन किया गया। वहीं अगले छह साल में 10 लाख यूनिट इंजन का उत्पादन किया गया है। निसान इंडिया के भारत संचालन के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने कहा, "निसान में, हमने ऐसी कारों के निर्माण में 89 साल बिताए हैं जो ब्रांड की स्थिरता और ताकत के गुणों को दर्शाती हैं। रेनॉल्ट-निसान इंडिया प्लांट में 35 लाख इंजन यूनिट्स का उत्पादन कंपनी की उच्च उत्पादन क्षमता और जापानी इंजीनियरिंग की काबिलियत को दर्शाते हैं।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

बता दें कि रेनॉल्ट-निसान प्लांट में अत्याधुनिक पावरट्रेन सुविधा से छह इंजन वेरिएंट के साथ-साथ चार गियरबॉक्स प्रकार का उत्पादन किया जा रहा है। इस एलायंस के द्वारा बनाए जाने वाले उच्च मानकों के इंजन यूनिट्स को भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी बेचा जा रहा है।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

भारत में अपनी सफलता के बाद, निसान मैग्नाइट एसयूवी को अब दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ 15 देशों में निर्यात किया जा रहा है। इसमें इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, मोज़ाम्बिक, जाम्बिया, मॉरीशस, तंजानिया और मलावी जैसे देश शामिल हैं।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

निसान मैग्नाइट के लिए बनाई जा रही HRA0 टर्बो इंजन बेहतर माइलेज प्रदान करती है, साथ में यह 118.5g/km का कम CO2 उत्सर्जन करती है। यह इंजन काफी रेस्पॉन्सिव और जयदा एक्सेलरेशन वाला है, साथ ही इसमें इंजन वाइब्रेशन भी कम है जिससे केबिन में भी कम शोर का अहसास होता है।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

HRAO टर्बो को मैनुअल 5-स्पीड गियरबॉक्स या निसान के X-TRONIC 5-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें निसान जीटी-आर जैसी विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कारों में मिलने वाले "मिरर बोर सिलेंडर कोटिंग" तकनीक का उपयोग किया गया है, जो इंजन के अंदर प्रतिरोध को कम करने के साथ, वजन और हीट मैनेजमेंट में सुधार कर और माइलेज को बढ़ाती है।

रेनाॅल्ट-निसान ने भारत में किया 35 लाख इंजनों का उत्पादन, 15 देशों में हो रहा है निर्यात

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) निसान मोटर कंपनी लिमिटेड जापान की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है। कंपनी 2005 में अस्तित्व में आई थी और यह भारत में हैचबैक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट में उत्पाद पेश करती है। निसान ने अपने वैश्विक सहयोगी रेनॉल्ट के साथ मिलकर चेन्नई के में एक उत्पादन संयंत्र और एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना की। भारत में निसान के पास दो ब्रांड- निसान और डैटसन का पोर्टफोलियो है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault nissan india 35 lakh engine manufacturing milestone details
Story first published: Monday, March 14, 2022, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X