Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

रेनॉल्ट इंडिया ने माॅनसून के महीने में देशव्यापी सर्विस कैंप लगाने का ऐलान किया है। कंपनी 8 से 14 जुलाई तक सात दिनों के लिए इस सर्विस कैंप का आयोजन कर रही हैं जहां ग्राहकों को मुफ्त कार चेकअप और कार वाश के साथ-साथ एक्सेसरीज की कीमत पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बता दें, रेनॉल्ट सर्विस कैंप की सुविधा कंपनी के सभी आधिकारिक वर्कशॉप पर उपलब्ध की गई है।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट

इस सर्विस कैंप में रेनॉल्ट अपने ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। कंपनी के अनुसार, सर्विस कैंप में लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट, चुनिंदा पार्ट्स और एक्सटेंडेड वारंटी पर 10 प्रतिशत की छूट और इंजन ऑयल और टायर पर 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी अपने रजिस्टर्ड ग्राहकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दे रही है।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

वर्तमान में रेनॉल्ट (Renault) भारतीय बाजार में तीन कारों की बिक्री कर रही है। इन मॉडलों में Triber एमपीवी, Kwid हैचबैक और Kiger कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। कंपनी लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने भारत में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना की है। इसके अलावा कंपनी भारत में एक विश्वस्तरीय तकनीकी अनुसंधान और डिजाइन केंद्र का भी संचालन कर रही है।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

रेनॉल्ट की कारों पर बंपर डिस्काउंट

कंपनी इस दौरान भारत में 8 लाख से ज्यादा ग्राहकों को कारें बेच चुकी है। आपको बता दें कि रेनॉल्ट इस महीने अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप जुलाई 2022 में रेनॉल्ट की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप 74,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

जुलाई 2022 में Renault Kwid पर कुल 57,000 रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके 2022 मॉडल की बात करें, तो इस पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसके अलावा इस मॉडल पर 37,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

Renault Triber की बात करें, तो इस एमपीवी पर कंपनी कुल 74,000 रुपये के ऑफर्स दे रही है। Triber के सभी नए मॉडलों पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

इसके अलावा Triber पर 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं लिमिटेड एडिशन 2022 मॉडल की बात करें तो इस पर सिर्फ 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ मिलेगा। Triber को मात्र 5,999 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

Renault India ने शुरू की माॅनसून सर्विस कैंप, कार वाॅश पर करें 50% की बचत

Renault की सबसे नई कार, Kiger की खरीद पर कुल 55,000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कंपनी ने ऑफर्स पूरे भारत में मौजूद अपने डीलरशिप्स के लिए लागू किए हैं, लेकिन फिर भी राज्यों के अनुसार इस ऑफर्स में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault monsoon service camp 8 14 july discounts on labor charge and parts
Story first published: Saturday, July 9, 2022, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X