रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

इस महीने भारत में त्योहारों की शुरूआत को देखते हुए रेनॉल्ट ने क्विड, काइगर और ट्राइबर के लिमिटेड फेस्टिव एडिशन मॉडलों को लॉन्च कर दिया है। नई रेंज त्योहारी थीम पर बनी है और इस सीजन में ग्राहकों के एक बड़े समूह को आकर्षित करने के लिए पेश की गई है।

Recommended Video

Renault Kiger 2022 Hindi Review | What's New In The Compact SUV? | नए फीचर्स व अपडेटेड डिजाईन

नई लिमिटेड एडिशन रेंज ट्राइबर और काइगर के आरएक्सजेड वेरिएंट के साथ-साथ क्विड पर टॉप-स्पेक क्लाइंबर ट्रिम में उपलब्ध कराई जाएगी।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

क्या है फेस्टिव एडिशन मॉडलों में खास?

फेस्टिव एडिशन मॉडलों में अपडेट के हिस्से के रूप में, फ्रंट ग्रिल के चारों ओर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, डीआरएल/हेडलैम्प्स और साइड डोर डिकल्स दिए गए हैं। लिमिटेड एडिशन केवल एक ही रंग में उपलब्ध किया होगा जिसमें व्हाइट बॉडी के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ टॉप दिया जाएगा। कंपनी फेस्टिव लिमिटेड एडिशन रेंज के लिए कल (2 सितंबर) से सभी रेनो अधिकृत डीलरशिप पर बुकिंग शुरू करेगी। हालांकि, रेनॉल्ट ने अभी तक कीमत की घोषणा नहीं की है।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

रेनॉल्ट काइगर फेस्टिव एडिशन सिल्वरस्टोन ग्रे रंग के अलॉय व्हील्स और लाल कैलिपर्स के साथ आएगी। कार को स्पोर्टी अपील देने के लिए ये एडिशन पेश किए गए हैं। काइगर फेस्टिव एडिशन अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से समान 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को साझा करता है। काइगर 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत में कंपनी की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार की कुछ प्रमुख विशेषताओं में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल फंक्शन और एबीएस शामिल हैं।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

इसी तरह, ट्राइबर फेस्टिव एडिशन मॉडल को लाल रंग के विशेष लहजे में पेश किया गया है। इसमें पियानो ब्लैक रंग में व्हील कवर और दरवाजे के हैंडल दिए गए हैं। रेनॉल्ट ट्राइबर को विशेष रूप से आरामदायक सवारी और एक फैमिली कार के तौर पर पेश किया गया है। ट्राइबर को सभी पंक्तियों में सर्वश्रेष्ठ स्तर की बैठने की जगह और अपनी श्रेणी में 625 लीटर का सबसे बड़ा बूटस्पेस मिलता है।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

क्विड लिमिटेड एडिशन की पेशकश क्लाइंबर बेस ट्रिम में की गई है। इस मॉडल में स्टाइलिंग ट्रीटमेंट के अतिरिक्त डैश के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स में अतिरिक्त लाल हाइलाइट्स के साथ-साथ रूफ रेल्स भी मिलती है। इसके अलावा, क्विड लिमिटेड एडिशन में सी-पिलर पर लाल रंग का रूफ रेल दिया गया है। व्हील कवर और ओआरवीएम में पियानो ब्लैक कलर के इस्तेमाल से कार की विजुअल अपील को और बढ़ाया गया है।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

बता दें कि भारत में रेनॉल्ट की अगली कार रेनॉल्ट अर्काना हो सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रेनॉल्ट अर्काना कंपनी की एक मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी ने पिछले साल इसका टीजर भी जारी किया था और अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

रेनॉल्ट अर्काना को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार गई एक हाइब्रिड कार है जो भारतीय बाजार में टोयोटा हायरायडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और होंडा सिटी हाइब्रिड जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने अर्काना के बारें में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे लाए जाने की बात को खारिज भी नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे लॉन्च करने के लिए भारतीय परिवेश में परीक्षण कर रही है।

रेनाॅल्ट ने त्योहारों में ग्राहको को लुभाने के लिए लाॅन्च की फेस्टिव एडिशन कारें, जानें क्या है फीचर्स

रिपोर्ट्स के मानें तो रेनॉल्ट अर्काना को भारत में बनाने के बजाय इसे बाहर से पूरी तरह निर्मित यूनिट के रूप में आयात किया जाएगा। इससे यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे महंगी हो सकती है। फिलहाल, रेनॉल्ट भारत में तीन मॉडल - क्विड, काइगर और ट्राइबर की बिक्री कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault kwid kiger triber festive edition models launched features details
Story first published: Thursday, September 1, 2022, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X