Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद दो प्रमुख कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन दो कारों में Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV और renault Triber MPV शामिल है। इन दोनों की कीमतों में महीने से बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोत्तरी के बाद ये दोनों कारें लगभग ₹30,000 तक महंगी हो गई हैं।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

Renault India की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV की कीमत अब इसके एंट्री-लेवल RXE मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। बता दें कि इससे पहले Renault Kiger के बेस वेरिएंट की कीमत पहले 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

कीमत में संशोधन के बाद इसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बढ़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Renault India ने पिछले साल फरवरी माह में अपनी Renault Kiger SUV को भारतीय बाजार में उतारा था। एसयूवी की लॉन्च के वक्त कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

इस कीमत के बल पर Renault Kiger SUV बाजार में सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर उभरी थी। लेकिन अब इस ताजा कीमत बढ़ोत्तरी के बाद Kiger SUV अपनी सिस्टर कार Nissan Magnite से ज्यादा महंगी हो गई है और इसके सिर से सबसे किफायती कॉम्पैक्ट-SUV का ताज छिन गया है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

बता दें कि Nissan Magnite SUV 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बेची जा रही है और इस कीमत पर यह सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। Renault Kiger के 1.0-लीटर RXT EASY-R ऑटोमैटिक डुअल टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में 29,000 रुपये बढ़ाए हैं और अब इसकी कीमत 8.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। बता दें कि Renault Kiger सबकॉम्पैक्ट SUV के लगभग सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। CVT वर्जन के साथ 1.0-लीटर RXZ XTronic टर्बो पर सबसे कम बढ़ोतरी हुई है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में सिर्फ 10,960 रुपये का इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। वहीं दूसरी ओर Renault Tiber MPV की बात करें तो इस कार को पिछले साल Global NCAP क्रैश टेस्ट में फोर-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

इस क्रैश टेस्ट रिजल्ट के बाद यह MPV भारत के सबसे सुरक्षित सात-सीटर मॉडल में से एक मानी जा रही है और कंपनी ने इसकी कीमत में भी एक महत्वपूर्ण मूल्य वृद्धि की है। कुछ वेरिएंट के लिए Renault Triber की कीमत में लगभग 30,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

Renault Triber MPV के बेस वेरिएंट RXE ट्रिम की कीमत में सभी वेरिएंट्स में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत में 19,000 रुपये का इजाफा किया गया है और बढ़ोत्तरी के बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है, जो पहले 5.50 लाख रुपये हुआ करती थी।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

Renault Triber MPV की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर हुई है। इसके RXL EASY-R, RXT EASY-R, RXZ EASY-R, RXZ EASY-R डुअल टोन ऑटोमैटिक मॉडलों की कीमतों में एक समान 29,800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Renault Kiger की कीमत में हुआ भारी इजाफा, अब Nissan Magnite बनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV

आपको बता दें कि Renault Triber के टॉप-स्पेक RXZ EASY-R डुअल टोन ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत इस बढ़ोत्तरी के बाद अब 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है, जबकि पहले इस वेरिएंट को कंपनी 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेच रही थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault india price hiked for kiger sub compact suv and triber mpv details
Story first published: Monday, January 10, 2022, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X