Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद अपनी तीन कारों की कीमतों में संशोधन किया है। कंपनी ने अपनी Renault Kiger, Renault Kwid और Renault Triber की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। जानकारी के अनुसार Renault India ने जून 2022 से अपने मॉडल रेंज में कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

Renault Kiger को वेरिएंट की पसंद के आधार पर 17,500 रुपये तक की सबसे महत्वपूर्ण मूल्य वृद्धि देखी गई है। वहीं दूसरी ओर Renault Kwid की कीमतों में 12,500 रुपये की एक समान बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा Renault Triber के सभी वेरिएंट्स में अब 12,400 रुपये की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

बता दें कि Renault और पार्टनर कंपनी Nissan ने अप्रैल 2022 में ही कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों की कीमतों में इजाफा किया था। Renault India ने अपनी लोकप्रिय MPV Renault Triber और कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger की कीमत में इजाफा किया था, वहीं दूसरी ओर Nissan India ने अपनी बेस्ट सेलिंग SUV Nissan Magnite की कीमतें बढ़ाईं थी।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

फ्रांसीसी कंपनी ने इन कारों की कीमतों में 48,970 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं दूसरी ओर जापानी ब्रांड ने अपने उत्पाद की कीमत में 30,499 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी। Renault Triber की बात करें तो इस के सभी वेरिएंट्स में एक समान 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

बता दें कि कंपनी भारत में अपनी Renault Duster की भी बिक्री कर रही थी। लेकिन अप्रैल 2022 में कंपनी ने इस शानदार एसयूवी की बिक्री बंद कर दी थी। कंपनी ने इसका उत्पादन जनवरी में ही बंद किया था और बचे हुए स्टॉक की बिक्री तक इसे बेचा गया है और अंततः इसे बंद कर दिया गया।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

माना जा रहा है कि कंपनी इसके नए जनरेशन मॉडल को लाने की योजना बना रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। लेकिन अगर आप इस एसयूवी में सच में रूचि रखते है तो वेबसाइट पर अपनी रुचि दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में नए मॉडल को लाये जाने के पहले उन ग्राहकों को संपर्क किया जा सकता है जो इसमें रूचि रखते है।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

Renault Duster के लिए सबसे हालिया अपडेट में दो इंजन विकल्प शामिल हैं, जिसमें कंपनी द्वारा केवल पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया था। इनमें पहला 1.5-लीटर डीजल इंजन था, जोकि 106 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जोकि 156 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

Renault की कारें खरीदने वाले हैं, तो जेब कर लें भारी, कंपनी ने बढ़ा दीं हैं कारों की कीमतें

इसके अलावा Renault India ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ग्रामीण ई-स्टोर्स के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए देश भर में 300 बुकिंग केंद्र खोलने की घोषणा की थी। बता दें कि इस सहयोग के माध्यम से कार निर्माता कंपनी Renault India का लक्ष्य अपने उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में आसानी को बढ़ावा देना है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault india price hiked for kiger kwid and triber details
Story first published: Saturday, June 4, 2022, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X