Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड प्रकोप के बीच 'वायरस' की दोहरी मार, 80% परिवार प्रभावित: सर्वे
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Renault की कारों पर जुलाई में मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स, खरीदने पर होगा 74,000 रुपये का फायदा
कार निर्माता कंपनी Renault India भारतीय बाजार में इस समय कुल 3 मॉडल्स बेच रही है। इन मॉडलों में Renault Kwid, Triber और Renault Kiger शामिल हैं। कंपनी ने इन तीनों मॉडलों पर जुलाई 2022 के लिए बेहतरीन ऑफर्स पेश किए हैं। अगर आप भी इस माह Renault की कार लेने वाले हैं, तो उन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जान लें।

Renault Kwid
जुलाई 2022 में ऑल-न्यू Renault Kwid को कुल 57,000 रुपये के फायदों के साथ बेचा जा रहा है। इसके VIN 2022 (MY21) मॉडल की बात करें तो इस पर 35,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसके अलावा इस मॉडल 37,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी मिल रहा है।

इसी मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। वहीं 2022 मॉडल की बात करें तो इस पर 30,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसके अलावा 7,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

Renault Triber
कंपनी की इस MPV की बात करें तो जुलाई 2022 में ऑल-न्यू Renault Triber BS6 मॉडल पर कंपनी कुल 74,000 रुपये की छूट प्रदान कर रही है। इसके VIN 2022 (MY21) मॉडल की बात करें तो 40,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

इसके अलावा इस मॉडल 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं लिमिटेड एडिशन 2022 मॉडल की बात करें तो इस पर सिर्फ 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कंपनी इसकी ईएमआई 5,999 रुपये से शुरू कर रही है।

Renault Kiger
Renault India अपनी Kiger को खरीदने पर मौजूदा Renault मालिकों के लिए लॉयल्टी बेनेफिट की पेशकश कर रही है। कंपनी इस कार पर कुल 55,000 रुपये तक के लाभ प्रदान कर रही है। इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

आपको बता दें कि कंपनी द्वारा ये ऑफर्स पूरे भारत में मौजूद डीलरशिप्स के लिए लागू किए हैं, लेकिन फिर भी राज्यों के अनुसार इस ऑफर्स में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। इसलिए इच्छुक ग्राहक इन ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी Renault डीलरशिप पर जा सकते हैं।

बता दें कि बीते दिन ही Renault India ने आज घोषणा की थी कि भारत में Renault Kiger के 50,000 यूनिट्स का उत्पादन पूरा कर लिया गया है। Renault Kiger को पहली बार फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था और यह 17 महीनों के भीतर इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रही है।