Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

कार निर्माता कंपनी Renault India ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ग्रामीण ई-स्टोर्स के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए देश भर में 300 बुकिंग केंद्र खोलने की घोषणा की है। बता दें कि इस सहयोग के माध्यम से कार निर्माता कंपनी Renault India का लक्ष्य अपने उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में आसानी को बढ़ावा देना है।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

कंपनी का कहना है कि इस सहयोग को खासकर देश के दूरदराज के क्षेत्रों के लिए किया गया है। कंपनी के बताया है कि Renault India के ये केंद्र वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेंगे। ग्राहक इन केंद्रों से उत्पादों और सेवाओं से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर सकेंगे।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

ग्राहक अपनी कार को न्यूनतम दस्तावेज औपचारिकताओं के साथ निकटतम Renault Booking केंद्र पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करके बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस पेमेंट माध्यम से ग्रामीण भारत का डिजिटल समावेश एक वास्तविकता बन जाएगा।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

CSC का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क और डिजिटल सेवाएं देश के दूरदराज के इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में Renault India की पहुंच को और मजबूत करेंगी। कंपनी ने बताया है कि Renault बुकिंग केंद्र एक ग्राहक सूचना केंद्र के रूप में भी काम करेगा।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

यहां से ग्राहक उत्पाद, इसकी विशेषताओं, मूल्य सीमा, वित्त योजनाओं और उस समय लागू होने वाले ऑफ़र से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सुगम ग्रामीण ई-कॉमर्स की सुविधा के लिए, ये बुकिंग केंद्र उच्च प्रशिक्षित ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) से लैस हैं।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

ये बुकिंग केंद्र सभी फाइनेंस और उत्पाद संबंधी प्रश्नों के बारे में जानकारी देंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को एक छत के नीचे बिक्री को सक्षम बनाएंगे। CSC योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया, स्पेशल पर्पस व्हीकल की स्थापना की गई है।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

बता दें कि Renault India ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अप्रैल 2022 के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स पेश किए हैं, जिनका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। आपको बता दें कि Renault India ने अपनी मिड-साइज SUV Renault Duster को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है ऐसे में ये ऑफर्स इस कार पर लागू नहीं होते हैं।

Renault India ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर के साथ किया सहयोग, गांवों तक बढ़ाएगी ग्राहकों तक पहुंच

इसके अलावा Renault India ने अपनी लोकप्रिय SUV Renault Duster का उत्पादन बंद करने वाली है और अब इसे कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। खबर है कि कंपनी ने इसका उत्पादन जनवरी में ही बंद किया था और बचे हुए स्टॉक की बिक्री अब तक की जा रही थी, लेकिन अब अंततः इसे बंद कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault india collaborate with csc gramin e store to reach in rural area details
Story first published: Monday, April 4, 2022, 18:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X