Just In
- 48 min ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 59 min ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
- 1 hr ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में 20 अगस्त को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां
- 3 hrs ago
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
Don't Miss!
- News
बिलकिस बानो रेप केस के 11 अभियुक्त जेल से रिहा, कांग्रेस ने गुजरात सरकार से लेकर पीएम मोदी तक को घेरा
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Movies
फ्लॉप फिल्मों अनुराग कश्यप ने कहा- पनीर GST देकर कर खरीद रहे, सिनेमा कहां से देखेंगे?
- Finance
Gold Rate : आज काफी सस्ता हुआ सोना, जानिए खरीद का रेट
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Travel
तमिलनाडु के खूबसूरत शहर कुंभकोणम में करें शानदार मंदिर के दर्शन
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Renault Duster कंपनी की वेबसाइट से हटाई गयी, इस एसयूवी की बिक्री हुई बंद
Renault Duster कंपनी की एक शानदार एसयूवी है लेकिन अब इसे कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। खबर है कि कंपनी ने इसका उत्पादन जनवरी में ही बंद किया था और बचे हुए स्टॉक की बिक्री अब तक की जा रही थी लेकिन अब अंततः बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके नए जनरेशन मॉडल को लाने की योजना बना रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

अब कंपनी की वेबसाइट में इस एसयूवी को नहीं देखा जा सकता है, वहीं सीधे Duster के पेज पर जाने पर एरर दिखाया जा रहा है लेकिन अगर आप इस एसयूवी में सच में रूचि रखते है तो एक पेज में अपनी जानकारी डाल सकते हैं। ऐसे में नए मॉडल को लाये जाने के पहले उन ग्राहकों को संपर्क किया जा सकता है जो इसमें रूचि रखते है।

भारतीय बाजार में तीसरे जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है, जो इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ भी आ सकता है। Renault Duster के लिए सबसे हालिया अपडेट में दो इंजन विकल्प शामिल हैं, जिसमें कंपनी द्वारा केवल पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया था। इनमें पहला 1.5-लीटर डीजल इंजन था, जोकि 106 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जोकि 156 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

दोनों में स्टैण्डर्ड तौर पर मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, लेकिन केवल टर्बो-पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। हालांकि Renault Duster ने बीएस6 अपडेट में अपनी सबसे अनूठा फीचर खो दिया था, जोकि एक ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट था। जहां Renault India ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है, वहीं नए जनरेशन लाये जाने की तैयारी चल रही है।

Renault Duster SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम मिलते हैं। इसके अलावा इस SUV में क्रूज कंट्रोल, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 6.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

रेनॉल्ट डस्टर को लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के उद्देश्य से बंद किया गया है। रेनॉल्ट इंडिया इस मौजूदा जनरेशन को नई-जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर से रिप्लेस करेगी, लेकिन नई-जनरेशन डस्टर को कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। हालांकि नई-जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा अभी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि अगली-जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर की बिक्री पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में की जा रही है।

बीते माह ही रेनॉल्ट ने डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया है। मिड-लाइफ फेसलिफ्ट के हिस्से के रूप में 2022 डस्टर को लेटेस्ट-जनरेशन डेसिया सैंडेरो जैसे नए मॉडल के अनुरूप लाने के लिए हल्का री-स्टाइलिंग किया गया है। डेसिया की नई वाई-आकार की हेडलाइट डिजाइन और एक क्रोम ग्रिल नई डेसिया डस्टर एसयूवी को वर्तमान कार से अलग करती है।

इतना ही नहीं कंपनी ने पहली बार इस एसयूवी में एलईडी फ्रंट इंडिकेटर्स भी इस्तेमाल किए हैं, जो पहले से ज्यादा बेहतर और विजिबल हैं। नई डेसिया डस्टर में नए एयरो-अनुकूलित 15-इंच और 16-इंच अलॉय व्हील का विकल्प दिया जाएगा। इसमें स्पॉइलर डिजाइन, नए व्हील बेयरिंग, टायर और ज्यादा इफेक्टिव लाइट्स दी गईं हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Renault Duster को शुरू में ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन समय के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ती गयी और यह फीचर्स, उपकरण के मामलें में पीछे रह गयी। अब देखना होगा कंपनी कितने और क्या अपडेट के साथ इस एसयूवी को लाती है।