Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

रेनॉल्ट की दिसंबर कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और ट्राईबर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, इसके बाद काइगर, क्विड व डस्टर रही है। कंपनी की मॉडल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, साथ ही कुल बिक्री में भी कमी आई है और 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 6130 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले दिसंबर 9800 यूनिट रही थी।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

बिक्री में पहले नंबर पर कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी ट्राईबर रही है जिसकी दिसंबर महीने में 2901 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 4971 यूनिट के मुकाबले 42 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर महीने में इस एमपीवी की 1843 यूनिट बेचीं गयी है, इसके मुकाबले बिक्री में 57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है जिस वजह से यह लोकप्रिय बनी हुई है।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

कंपनी की नई एसयूवी काइगर बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। दिसंबर महीने में इस कार की 2117 यूनिट बेचीं गयी है जो कि नवंबर महीने के 2062 यूनिट के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है। हर महीने इसकी औसतन 3000 यूनिट बेचीं जा रही थी लेकिन अनुमान है कि चिप की कमी के चलते अन्य मॉडल्स की तरह ही इसकी बिक्री भी प्रभावित हुई है। इस साल इसकी बिक्री थोड़ी बेहतर हो सकती है।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

इसके बाद कंपनी की छोटी कार क्विड रही है जिसकी दिसंबर महीने में 1056 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 4335 यूनिट के मुकाबले 76 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर बर महीने में इस कार की 926 यूनिट बेचीं गयी है, इसके मुकाबले बिक्री 14 प्रतिशत बेहतर हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे नए अपडेट के साथ लाया था, लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री बेहतर नहीं हो पायी है।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

इसके बाद आखिरी स्थान पर कंपनी की डस्टर रही है जिसकी पिछले महीने 56 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 494 यूनिट के मुकाबले 89 प्रतिशत कम है। हालांकि नवंबर महीने में इस एसयूवी की 221 यूनिट बेचीं गयी थी और इसके मुकाबले बिक्री में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी के इस एसयूवी को उतनी सफलता नहीं मिल पायी है।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

पिछले साल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं नवंबर 2021 के 5052 यूनिट के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। Renault के कारों पर जनवरी 2022 के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है, कंपनी इस महीने अपने कारों पर 1.30 लाख रुपये तक बचत का मौका दे रही है। कंपनी अपने चारों मॉडल्स क्विड, ट्राईबर, काइगर व डस्टर पर छूट दी जा रही है।

कीमत में हुई वृद्धि

कीमत में हुई वृद्धि

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद दो प्रमुख कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन दो कारों में Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV और renault Triber MPV शामिल है। इन दोनों की कीमतों में महीने से बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोत्तरी के बाद ये दोनों कारें लगभग ₹30,000 तक महंगी हो गई हैं।

Renault Model Wise Sales December 2021: क्विड, काइगर, ट्राईबर, डस्टर की कैसी रही बिक्री, जानें

Renault India की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV की कीमत अब इसके एंट्री-लेवल RXE मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। Renault Kiger सबकॉम्पैक्ट SUV के लगभग सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। CVT वर्जन के साथ 1.0-लीटर RXZ XTronic टर्बो पर सबसे कम बढ़ोतरी हुई है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

कंपनी की बिक्री में पिछले कुछ महीने में भारी गिरावट दर्ज की गयी है, इसका बड़ा कारण चिप की कमी है। कंपनी वर्तमान में चार मॉडल्स की बिक्री करती है और सभी को अपने सेगमेंट में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना होगा आने वाले महीनों में कंपनी क्या कदम उठाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault car sales december 2021 triber kiger kwid details
Story first published: Tuesday, January 11, 2022, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X