Renault जनवरी 2022 में अपनी कारों पर दे रही 1.30 लाख रुपये तक के फायदे, जानें ऑफर्स

Renault के कारों पर जनवरी 2022 के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है, कंपनी इस महीने अपने कारों पर 1.30 लाख रुपये तक बचत का मौका दे रही है। कंपनी अपने चारों मॉडल्स क्विड, ट्राईबर, काइगर व डस्टर पर छूट दी जा रही है। कंपनी के ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूलर डिस्काउंट आदि शामिल है। आइये जानते हैं इनके बारें में।

1. Renault Triber

1. Renault Triber

कंपनी अपनी इस एमपीवी के 2021 मॉडल पर इस महीने कुल 40,000 रुपये की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट व स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है। वहीं 2022 मॉडल पर इस महीने कुल 30,000 रुपये की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट व स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है।

2. Renault Kwid

2. Renault Kwid

कंपनी अपनी इस हैचबैक के 2021 मॉडल पर इस महीने कुल 35,000 रुपये की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट व स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है। वहीं 2022 मॉडल पर इस महीने कुल 30,000 रुपये की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट व स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है।

3. Renault Duster

3. Renault Duster

कंपनी अपनी इस हैचबैक के 2021 मॉडल पर इस महीने कुल 1.30 लाख रुपये की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 110,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट व स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है। इसमें सभी वर्जन पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट व 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

4. Renault Kiger

4. Renault Kiger

कंपनी इस एसयूवी पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है, साथ ही 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कंपनीन की सबसे नई मॉडल है तथा बिक्री में भी अच्छी चल रही है जिस वजह से कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर थोड़ी सी छूट देकर ग्राहकों को लुभाना चाहती है।

Renault जनवरी 2022 में अपनी कारों पर दे रही 1.30 लाख रुपये तक के फायदे, जानें ऑफर्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी ऑफर्स 31 दिसंबर, 2021 तक मान्य हैं और राज्यों व शहरों के अनुसार इनमें बदलाव हो सकते हैं। हालांकि कंपनी की बिक्री डिस्काउंट की वजह से थोड़ी बेहतर हुई है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह अभी भी कम बनी हुई है। अब देखना होगा कंपनी इस महीने कितने ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रहती है।

क्विड ने पार किया बड़ा आंकड़ा

क्विड ने पार किया बड़ा आंकड़ा

रेनॉल्ट क्विड ने 4,00,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। बता दें कि Renault Kwid को साल 2015 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस हैचबैक को इसके कॉम्पैक्ट एसयूवी-ईश डिजाइन और किफायती कीमत के लिए काफी पसंद किया गया है। इस कार को बाते अक्टूबर 2019 में अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट दिया गया था, इसके बाद कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में Renault Kwid को BS6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया था।

Renault जनवरी 2022 में अपनी कारों पर दे रही 1.30 लाख रुपये तक के फायदे, जानें ऑफर्स

हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने Renault Kwid मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल एयरबैग देना शुरू किया है। इस अपडेट के साथ यह कार भारत में मौजूदा और आगामी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने के लिए तैयार हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने Renault Kwid Climber Edition को एक नए डुअल-टोन पेंट स्कीम (ब्लैक रूफ के साथ सफेद बॉडी पेंट) के साथ पेश किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault car offers january 2022 kwid triber duster kiger details
Story first published: Friday, January 7, 2022, 15:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X