Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है, कंपनी वर्तमान में अपने कारों क्विड, ट्राईबर व काइगर को दुनिया भर के 14 देशों में भेजा जाता है। Renault जल्द ही अफ्रीका के अन्य देशों व दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में भी एक्सपोर्ट शुरू करने वाली है, कंपनी इसके माध्यम से मेड इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है, इनका विकास व उत्पादन भारत में ही किया जाता है।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

कंपनी की योजना के अनुसार वह देश में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करना चाहती है और पोर्टफोलियो में उपलब्ध प्रोडक्ट के विकास की गति को बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही भारतीय बाजार के प्रोडक्ट को लोकप्रिय बनाना चाहती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इनकी बिक्री बढ़ाना चाहती है। कंपनी के काइगर को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसके बाद नेपाल व दक्षिण अफ्रीका में एक्सपोर्ट शुरू किया गया है।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault के भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद उनकी एंट्री लेवल हैचबैक Renault Kwid लंबे समय से भारतीय बाजार में बेची जा रही है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि Renault India ने इस कार के 4,00,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। बता दें कि Renault Kwid को साल 2015 में भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

इस हैचबैक को इसके कॉम्पैक्ट एसयूवी-ईश डिजाइन और किफायती कीमत के लिए काफी पसंद किया गया है। इस कार को बाते अक्टूबर 2019 में अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट दिया गया था, इसके बाद कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में Renault Kwid को BS6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया था। हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने Renault Kwid मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल एयरबैग देना शुरू किया है।

कैसी रही बिक्री

कैसी रही बिक्री

रेनॉल्ट की दिसंबर कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और ट्राईबर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, इसके बाद काइगर, क्विड व डस्टर रही है। कंपनी की मॉडल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, साथ ही कुल बिक्री में भी कमी आई है और 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 6130 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले दिसंबर 9800 यूनिट रही थी।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

बिक्री में पहले नंबर पर कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी ट्राईबर रही है जिसकी दिसंबर महीने में 2901 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 4971 यूनिट के मुकाबले 42 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर महीने में इस एमपीवी की 1843 यूनिट बेचीं गयी है, इसके मुकाबले बिक्री में 57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है जिस वजह से यह लोकप्रिय बनी हुई है।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

कंपनी की नई एसयूवी काइगर बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। दिसंबर महीने में इस कार की 2117 यूनिट बेचीं गयी है जो कि नवंबर महीने के 2062 यूनिट के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है। हर महीने इसकी औसतन 3000 यूनिट बेचीं जा रही थी लेकिन अनुमान है कि चिप की कमी के चलते अन्य मॉडल्स की तरह ही इसकी बिक्री भी प्रभावित हुई है। इस साल इसकी बिक्री थोड़ी बेहतर हो सकती है।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

इसके बाद कंपनी की छोटी कार क्विड रही है जिसकी दिसंबर महीने में 1056 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 4335 यूनिट के मुकाबले 76 प्रतिशत कम है। वहीं नवंबर बर महीने में इस कार की 926 यूनिट बेचीं गयी है, इसके मुकाबले बिक्री 14 प्रतिशत बेहतर हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे नए अपडेट के साथ लाया था, लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री बेहतर नहीं हो पायी है।

Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, 14 देशों में भेजती है कार

इसके बाद आखिरी स्थान पर कंपनी की डस्टर रही है जिसकी पिछले महीने 56 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 494 यूनिट के मुकाबले 89 प्रतिशत कम है। हालांकि नवंबर महीने में इस एसयूवी की 221 यूनिट बेचीं गयी थी और इसके मुकाबले बिक्री में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी के इस एसयूवी को उतनी सफलता नहीं मिल पायी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault car export 1 lakh milestone details
Story first published: Wednesday, January 12, 2022, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X