रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

रेनॉल्ट अर्काना को हाल ही भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है, हालांकि इस दौरान कार को बिल्कुल भी ढका नहीं गया था। रेनॉल्ट अर्काना कंपनी की एक मिड-साइज एसयूवी है जिसे भारतीय बाजार में लाये जाने की बात चल रही है, जिस वजह से कंपनी इसे टेस्ट कर रही है। कंपनी ने पिछले साल इसका टीजर भी जारी किया था और इसे लाये जाने पर विचार किया जा रहा है।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

रेनॉल्ट अर्काना को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कि हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आता है। कंपनी ने स्पष्ट तौर पर अभी तक अर्काना के बारें में कुछ नहीं कहा है, इसे लाये जाने की बात को कंपनी ने खारिज भी नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसके प्लेटफॉर्म को भारतीय ड्राइविंग कंडीशन में टेस्ट कर रही है ताकि इससे प्रेरित मॉडल लाये जा सके।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

अगर रेनॉल्ट अर्काना को भारत में लाया भी जाता है तो कंपनी या तो इसे सीबीयू तरीके या फिर फिर यहां लाकर असेम्बल कर सकती है क्योकि कंपनी पहले बाजार को परखना चाहेगी। कंपनी ने भविष्य में कोई नए मॉडल लाने की घोषणा नहीं की है और वर्तमान में तीन मॉडल - काईगर, क्विड व ट्राईबर की बिक्री कर रही है।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

रेनॉल्ट अर्काना, कंपनी की कैप्चर से प्रेरित लगती है जिसमें सी-आकार वाले एलईडी हेडलाइट शामिल है जो अब रेनॉल्ट के सभी नए मॉडल्स में देखनें को मिलता है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है जो पीछे बूट से जाकर मिलता है और इस कार को एसयूवी कूपे जैसे लुक देता है, इस वजह से कंपनी की अन्य मॉडल्स से अलग भी लगता है।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

रेनॉल्ट अर्काना में दो इंजन विकल्प दिया गया है। इसके एंट्री लेवल में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। इसका दूसरा इंजन 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है जो ई-टेक सिस्टम के साथ आता है, इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक अनोखा मल्टी मोड कल्च लेस डॉगबॉक्स गियरबॉक्स दिया गया है।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.3-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जिसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गये हैं, इसमें पार्किंग व सेफ्टी ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही इस कार में सेफ्टी एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, लेन डिपारचर वार्निंग व लेन गार्ड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

रेनॉल्ट अर्काना भारत में टेस्टिंग करते आई नजर, जानें कैसा है इसका लुक

कंपनी डस्टर के नए मॉडल पर भी काम कर रही है जिसे अगले 2 साल के अंदर वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नई डस्टर में आकर्षक स्टाइलिंग और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्राइस रेंज में उतारी जाएगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रेनॉल्ट अर्काना कंपनी की एक आकर्षक मॉडल है जो कि हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आता है, ऐसे में कंपनी भारतीय बाजार में एक नए ग्राहक वर्ग को लुभाने के लिए नए मॉडल को लाने पर विचार कर रही है। हालांकि कंपनी कब इस बात की पुष्टि करेगी यह कहा नहीं जा सकता।

Image Courtesy: Ponsam Charles / Rushlane Spylane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault arkana spied testing in india design engine details
Story first published: Wednesday, August 10, 2022, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X