महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए न पेट्रोल और न ही डीजल की जरूरत

ऑफ रोडिंग के लिए अक्सर पेट्रोल या डीजल से चलने वाली दमदार कारों को जाना जाता है। हालांकि, अब बाजार में बैटरी से चलने वाली ऐसी इलेक्ट्रिक कारें आने लगी हैं जो ऑफ-रोडिंग के मामले में ईंधन से चलने वाले कारों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। हाल ही में रेनॉल्ट ने पेरिस मोटर शो में एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है जो ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार की गई है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

रेनॉलट 4 की खूबियां

रेनॉलट 4 को कंपनी ने अपनी आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म CMF-BEV पर तैयार किया है। इसे रेनॉल्ट 5 के साथ कंपनी के उत्तरी फ्रांस स्थित इलेक्ट्री सिटी प्रोडक्शन हब में बनाया जाएगा। कंपनी इसे 2025 में दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

रेनॉल्ट 4 का डिजाइन

रेनॉल्ट 4 को एक रग्ड और बोल्ड ऑफ-रोड कार के रूप में पेश किया गया है। इस कार में ऑफ-रोड बॉडी किट लगाया गया है। यह कार मोरक्को के रेगिस्तान में होने वाले वार्षिक 4एल ट्रॉफी में भाग लेने वाली है। रेनॉल्ट का कहना है कि इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में आने वाली यह सबसे टफ कार होने वाली है। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑफ-रोड राइड में यह कार काफी प्रैक्टिकल और मददगार साबित होगी।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

कार के फ्रंट की बात करें तो सामने इसे एसयूवी जैसा लुक दिया गया है। कार में एक बड़ा फ्रंट बंपर दिया गया है जिसपर एयर वेंट भी बने गए हैं। इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ ऑफ-रोड टायर लगाए गए हैं। इसके दरवाजे में फ्लैश हैंडल दिया गया है, वहीं ORVM के जगह पीछे की तरफ फोकस करने वाला कैमरा लगा है, जिसका डिस्प्ले केबिन के अंदर लगा है। इसे दमदार ऑफ रोड अपील देने के लिए कंपनी ने इसके रूफ में स्पेयर व्हील माउंट किया है। रूफ पर एक स्पेयर व्हील रखा गया है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

फुल चार्ज में चलेगी इतनी

रेनॉल्ट 4 दिखने में छोटी है लेकिन यह काफी पॉवरफुल कार है। इसमें कंपनी ने 42kWh निकल कोबाल्ट मैंगनीज बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे कार के फ्लोर पर फिट किया गया है। फुल चार्ज पर यह कार 402 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। कार के फ्रंट एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया गया है। यह मोटर इतना पॉवरफुल है कि कार केवल 10 सेकंड के भीतर 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

कंपनी बाद में इस कार को 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि रेनॉल्ट 4 के ओरिजिनल मॉडल की बिक्री पहले से ही की जा रही है और कंपनी अब तक इसकी 80 लाख यूनिट की बिक्री कर चुकी है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

कार की कुल लंबाइ 4060 मिमी और व्हीलबेस 2,570 मिमी है। यह रेनॉल्ट कैप्चर एसयूवी से थोड़ी छोटी है। चूंकि कार में इंजन नहीं है और इसमें गियरबॉक्स भी नहीं है, इसलिए इसके केबिन में अधिक स्पेस मिलता है। कंपनी ने फिलहाल इसके इंटीरियर की जानकारी साझा नहीं की है।

महिंद्रा थार को टक्कर देगी रेनाॅल्ट की ये एसयूवी, चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं

ड्राइवस्पार्क के विचार

अगर रेनॉल्ट 4 भारत में लॉन्च होती है तो ऑफ-रोड सेगमेंट की कारों में यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। फिलहाल, भारतीय बाजार में इसके टक्कर की कोई ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक एसयूवी उपलब्ध नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault 4 off road electric suv unveiled range features design details
Story first published: Thursday, October 20, 2022, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X