होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

होली रंगों का त्यौहार है और इस दिन लोग रंगों से सराबोर हो जाते हैं। होली में लोग तरह-तरह के रंग एक दूसरे को लगाते हैं और जश्न मानते हैं, लेकिन आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि होली के रंगों से कहीं आपके कार का पेंट खराब न हो जाए। दरअसल, होली के रंगों में कई तरह से केमिकल होते हैं जो आपकी चमचमाती कार के रंग को खराब कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स जिसकी मदद से आप होली का आनंद लेते हुए अपनी कार को बेदाग और चमचमाती हुई रख सकते हैं।

होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

1. वाटर प्रूफ कवर लगाएं

कार को होली के रंगों से बचाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपनी कार को वाटर प्रूफ कवर से ढक दें। ध्यान रखें कि कवर में कोई छेद न हो जिससे रंग रिस कर अंदर चला जाए। कार कवर न केवल कार को धूल और धुप से बचाता है बल्कि बरसात के मौसम में बरसात में कार को पानी से भी सुरक्षित रखता है।

होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

2. कार वैक्स का करें इस्तेमाल

कार की वैक्सिंग करवाकर उसे रंग के धब्बों से बचाया जा सकता है। वैक्स पॉलिश से कार के पेंट के ऊपर एक परत बन जाता है, जो रंगों को पेंट की सतह पर जमने नहीं देता। जिससे कार का रंग सुरक्षित रहता है। वैक्स पॉलिश का इस्तेमाल करने से पहले कार को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए।

होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

3. रैपर या टेफ्लॉन कोटिंग लगाएं

टेफ्लॉन कोटिंग थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन कार को रंगों से सुरक्षित रखने का यह एक और बेहतर है। हालांकि, टेफ्लॉन कोटिंग आपको तभी कराना चाहिए जब आपकी कार नई हो। टेफ्लॉन कोटिंग न केवल कार के पेंट को होली के रंगों से सुरक्षित रखेगा, बल्कि यह कार के मूल पेंट को धूप और पानी से खराब होने से भी बचाता है।

होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

4. प्लास्टिक रोल का करें इस्तेमाल

अगर आप टेफ्लॉन कोटिंग में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो यह सस्ता विकल्प भी अपना सकते हैं। अगर आप अपनी को कार घर के बाहर खड़ी करते हैं तो होली में उसे रंगों से बचाने के लिए उसे प्लास्टिक रैपर से ढक सकते हैं। प्लास्टिक रैपर कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध होता है और एक रोल से आप अपनी कार को अच्छी तरह कवर कर सकते हैं। प्लास्टिक रैप से आप कार के हैंडल, ग्रिल हेडलाइट, विंडस्क्रीन को सुरक्षित रख सकते हैं।

होली के रंगों से नहीं होगा कार का रंग खराब, आपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

5. कार वाॅश

अगर आपकी कार के बाहरी हिस्से या इंटीरियर पर दाग लग जाते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप इसे जल्द से जल्द पूरी तरह से साफ कर लें। एक अच्छी कार वॉश से कार के कोनों में भी लगे रंग के धब्बों को अच्छे से साफ किया जा सकता है। ध्यान रखें कि कार के इंटीरियर को गीले कपड़े से साफ न करें। ऐसा करने पर कार के इलेक्ट्रॉनिक्स खराब हो सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Protect car from holi colours stains tips and tricks details
Story first published: Friday, March 18, 2022, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X