Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर, जानें

जब कार खरीदने की बात आती है तो हम इस उधेड़बुन में लग जाते हैं कि एक तय बजट में कौन सी अच्छी कार खरीदी जाए। इसमें हमें सबसे ज्यादा उलझन हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच चुनाव करने में आती है। आजकल कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक लगभग एक ही कीमत पर बिक रही है, जिससे हम कीमतों और माइलेज को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

इसमें कोई हैरानी नहीं है कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी थोड़ी ज्यादा कीमत पर बेहतर फीचर्स और स्पेस देती है, लेकिन सवाल ये है कि क्या एक Compact SUV प्रीमियम Hatchback से बेहतर विकल्प है? तो चलिए इन दोनों शानदार कारों की तुलना करते हुए सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

डिजाइन

कॉम्पैक्ट एसयूवी दूसरी कारें जैसे हैचबैक और सेडान से अधिक ऊंची होती हैं इसलिए इनमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर रोड व्यू मिलता है। इससे आपको सड़क का बेहतर व्यू देखने में मदद मिलती है। यह खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेहतर व्यू आपको कार चलाने का अधिक कॉन्फिडेंस देती है। इसकी तुलना में, कम ऊंचाई वाली Hatchback और Sedan से आप भीड़भाड़ वाली जगहों से निकलने में कठिनाई का सामना कर सकते हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी में ज्यादा ग्राउडं क्लीयरेंस होने के वजह से इसे थोड़ी खराब सड़क पर भी आसानी से चलाया जा सकता है, लेकिन एक हैचबैक कम ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते यह संभव नहीं है।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

व्यवहारिकता (प्रैक्टिकैलिटी)

ज्यादातर कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक हैचबैक जितनी जगह मिलती है लेकिन इसके कुछ अन्य फायदे भी हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी में फोल्ड की जाने वाली पिछली सीटें दी जाती हैं जिसे मोड़कर पीछे सामान रखने के लिए अधिक जगह बना सकते हैं। अगर आप अधिक सामान रखना चाहते हैं तो कॉम्पैक्ट एसयूवी की छत पर बने रैकेज पर भी कुछ सामान रख सकते हैं। अगर आप परिवार के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो एसयूवी के बूट डोर पर बच्चों के लिए साइकिल भी हैंग कर सकते हैं।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

चूंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी हैचबैक की तुलना में ऊंची होती है, यह केबिन को भी ज्यादा हवादार रखती हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी में हैचबैक की तुलना में ज्यादा स्पेस होता है इसलिए इन कारों में ज्यादा लेगरूम और हेडरूम मिलता है, साथ ही पांच लोग आसानी से सफर कर सकते हैं।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

फीचर्स

कॉम्पैक्ट एसयूवी में हैचबैक के मुकाबले अधिक फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलती हैं। आजकल, कॉम्पैक्ट एसयूवी में केबिन एयर फिलटर और एयर प्योरिफायर जैसे महत्वपूर्ण फीचर मिल रहे हैं। इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में सीटों के लेआउट को बदलकर स्पेस बढ़ाने की भी सुविधा मिलती है जो आमतौर पर हैचबैक कारों में उपलब्ध नहीं होती है।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

रख-रखाव की लागत (मेंटेनेंस कॉस्ट)

ज्यादातर हैचबैक कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में हल्की होती हैं और इनमें छोटा इंजन लगा होता है। जिसकी वजह से इन कारों का माइलेज भी अच्छा होता है। ऐसे में हैचबैक कारें न केवल कीमत में भी किफायती होती हैं बल्कि इनका माइलेज भी कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में अधिक होता है। इस तरह हैचबैक दाम में किफायती होती हैं और इनके रख-रखाव (रनिंग कॉस्ट ) भी कम होता है।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

तो अगर आप कम रख-रखाव के खर्च में अपने लिए एक माइलेज देने वाली कार की तलाश में हैं, तो बेशक आप एक हैचबैक कार खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप टाटा नेक्सन के टाटा अल्ट्रोज खरीद सकते हैं।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

सेफ्टी और हैंडलिंग

भारत में पिछले कुछ सालों से कार ग्राहक कार की सेफ्टी रेटिंग को लेकर ज्यादा सजग हुए हैं। भारत में बिकने वाली अधिकांश हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक कारों को मोनोकॉक चेसिस पर बनाया जाता है। हैचबैक की बात करें तो, इन कारों के छोटे होने के कारण इनमें बेहतर सेंटर ऑफ ग्रेविटी मिलता है जिसके चलते एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में इनकी हैंडलिंग और स्टेबिलिटी बेहतर होती है।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

कीमत

जब आपका बजट सीमित हो तब कार की कीमत बहुत मायने रखती है। ज्यादातर प्रीमियम हैचबैक कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में किफायती होती हैं। एक प्रीमियम हैचबैक में आपको कम कीमत पर कॉम्पैक्ट एसयूवी के समान फीचर्स और सुविधाएं मिलती हैं। आमतौर पर हैचबैक कारों की कीमत कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले दो से तीन लाख रुपये तक कम होती है। उदाहरण के तौर पर मारुति बलेनो टॉप-वैरिएंट की कीमत विटारा ब्रेजा के टॉप मॉडल से कम है। मोटे तौर पर अगर आप एक बजट कार खरीदना चाहते हैं तो हैचबैक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

Premium Hatchback या Compact SUV के बीच हैं कन्फ्यूज? यहां जानिए आपके लिए कौन सी कार होगी बेहतर

निष्कर्ष

तो हमने यहां आपको दोनों कारों के बारे में विस्तार से बताया। अगर आप कम कीमत, बेहतर माइलेज और कम रख रखाव के खर्च में अपने लिए एक शानदार कार लेने की सोच रहे हैं तो बेशक आप एक प्रीमियम हैचबैक खरीद सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, अगर आप बेहतर लुक और ज्यादा स्पेस वाली कार खरीदना चाहते हैं जिसके लिए थोड़ा अधिक खर्च करना पड़े, तो आप आंख बंद कर कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं। हालांकि, ये आपकी अपनी व्यक्तिगत पसंद है कि आप किस कार को चुनते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Premium hatchback vs compact which you should buy comparison details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X