Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन माॅडल को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Porsche ने भारत में Cayenne और Cayenne Coupe SUVs का स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए पोर्शे केयेन प्लेटिनम संस्करण की कीमतें 1.47 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर पोर्श केयेन ई-हाइब्रिड कूपे प्लेटिनम संस्करण के लिए 1.88 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। नए केयेन प्लेटिनम संस्करण को कुछ खास स्टाइल अपडेट के साथ पेश किया गया है जो साटन-फिनिश प्लैटिनम में है। इसमें पीछे की तरफ 'पोर्श' लेटरिंग, फ्रंट एयर इंटेक और 21 इंच के अलॉय व्हील भी इसी शेड में दिए गए हैं।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अन्य अपडेट में, स्पोर्ट्स-एग्जॉस्ट टेलपाइप और साइड विंडो ट्रिम्स भी शामिल हैं जो काले रंग के हैं। बाहरी पेंट को विशेष धातु फिनिश जैसे जेट ब्लैक, कैरारा व्हाइट, महोगनी, मूनलाइट ब्लू और क्रेयॉन में चुना जा सकता है। कार के इंटीरियर में सिल्वर कलर के ट्रिम के साथ टेक्सचर्ड एल्युमीनियम देखने को मिलता है।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसमें क्रेयॉन रंग के सीटबेल्ट, ब्रश्ड एल्युमीनियम डोर सिल्स और स्कफ प्लेट पर एक विशेष प्लेटिनम संस्करण भी मिलता है। पोर्शे लोगो भी आगे और पीछे के हेडरेस्ट पर उभरा हुआ है। यह कार मानक के रूप में पोर्शे डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ एलईडी हेडलाइट्स से लैस है। मानक उपकरण सूची में आठ-तरह से एडजस्ट होने वाली सीटें, प्रीमियम बोस सराउंड-साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और डैशबोर्ड पर सिग्नेचर एनालॉग घड़ी भी शामिल है।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन की बात करें तो, पोर्शे कैयेन और कूपे दोनों बॉडी स्टाइल में मानक और ई-हाइब्रिड इंजन संस्करण पेश किया जा रहा है। स्टैंडर्ड 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल V6 इंजन 330 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करता है जबकि ई-हाइब्रिड V6 इंजन 17.9 kWh बैटरी पैक से लैस है और यह 449 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि पोर्शे ने जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में भारत में दो नए मॉडलों को लॉन्च किया है। प्रीमियम लग्जरी कार निर्माता ने अपनी मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार रेंज- 718 केमैन जीटीएस 4.0 और 718 बॉक्सस्टर जीटीएस 4.0 लॉन्च की है। इन कारों को क्रमशः 1,46,50,000 करोड़ रुपये और 1,49,78,000 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार लागू हैं।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पोर्श 718 केमैन दो दरवाजों वाला कूप मॉडल है, दूसरी ओर, पोर्श 718 बॉक्सटर दो दरवाजे वाले कैब्रियोलेट के रूप में पेश की गई है। इन स्पोर्ट्स कारों की बाहरी बॉडी फीचर्स की बात करें तो, इनमें एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, जीटीएस-फ्रंट एप्रन, 20-इंच साटन ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक एक्सटर्नल एयरब्लेड्स, बड़े एयर इंटेक और ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर शामिल हैं।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पोर्शे जीटीएस 4.0 के दोनों मॉडलों 4.0-लीटर छह-सिलेंडर फ्लैट इंजन द्वारा संचालित हैं। यह इंजन 395 बीएचपी की पॉवर के साथ 430 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे अधिकतम पावर बैक अप देने के लिए डिजाइन किया गया है। इंजन 7-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Porsche Cayenne एसयूवी के स्पेशल एडिशन को किया गया लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बात करें Porsche Macan की, तो इसके बेस वेरिएंट में टर्बोचार्ज्ड, चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 265 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह कार महज 6.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 232 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche cayenne and cayenne coupe suv special edition launched price features details
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 21:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X