Just In
- 15 min ago
इलेक्ट्रिक वाहनों की चल रही है जबरदस्त बिक्री, 6 साल में बिक गए 20 लाख ई-वाहन, इन कंपनियों का है दबदबा
- 44 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 3 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
Don't Miss!
- Finance
UP Government Scheme : 2 बेटियों में से 1 की फीस भरेगी सरकार, उठाएं फायदा
- News
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने Sharjeel Imam को दी बड़ी राहत, जामिया हिंसा मामले में किया बरी
- Movies
Birthday Special : कृति सेनन का ब्रो है ‘फुकरे’ का चूचा वरुण शर्मा, जानती हैं एक्टर के सारे सीक्रेट
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 200 Km की मिलेगी रेंज, बस इतनी होगी कीमत
मुंबई स्थित ई-वाहन निर्माता पीएमवी (PMV) देश में अपना पहला उत्पाद बुधवार (16 नवंबर) को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार तो होगी ही साथ में यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ एक नया वाहन सेगमेंट शुरू करेगी जिसे पीएमवी, यानी पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल कहा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पीएमवी की आगामी इलेक्ट्रिक उत्पाद एक छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे पीएमवी 'इजी' के नाम से लॉन्च किया जाएगा। पीएमवी का इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का मकसद लोगों को एक ऐसी कार उपलब्ध कराना है जो किफायती हो और साथ में उनकी व्यक्तिगत मोबिलिटी की जरूरत को भी पूरा करती हो।

इतनी हो सकती है कीमत
पीएमवी का कहना कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 4-5 लाख रुपये की कीमत में उतार सकती है। कंपनी के अनुसार, इस कार का प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है और कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी ने इस कार को सिटी राइड के लिए डिजाइन किया है। शहरों में यह कार कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को लक्षित करेगी।

कंपनी ने पहले इस कार की कुछ जानकारियां भी साझा की थीं जिसके अनुसार इसकी ऊंचाई लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी होगी। इसका व्हीलबेस 2,087 मिमी का होगा, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा। यह इलेक्ट्रिक कार काफी हल्की होने वाली है। इसका वजन लगभग 550 किलोग्राम होगा।

कितनी मिलेगी रेंज?
कंपनी इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। हर वेरिएंट में अलग-अलग रेंज मिलने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी रेंज 120 से 200 किलोमीटर के बीच हो सकती है। पीएमवी का कहना है कि इस कार की बैटरी केवल 4 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी इस कार के साथ 3 KW का ऐसी चार्जर दे सकती है।

इसके अलावा कंपनी ने इस कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, रिमोट लॉकिंग, रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। पीएमवी इजी एक कॉम्पैक्ट लेकिन टॉल बॉय डिजाइन की इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी द्वारा जारी मॉडल की तस्वीरों के अनुसार इस कार में सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, जबकि टेल गेट पर हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप में एलईडी बैकलाइट लगाया गया है। कंपनी इस कार को चार डोर मॉडल में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरों को साझा नहीं किया है।

एक्सपोर्ट भी होगी कार
पीएमवी इलेक्ट्रिक के संस्थापक कल्पित पटेल का कहना है कि यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के पहले दिन से पूरे भारत में बेची जाएगी, लेकिन शुरुआत में इसे डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) बिजनेस मॉडल पर बेचा जाएगा। उनका लक्ष्य सालाना 15,000 यूनिट कारों को बेचने का है। इसे कंपनी के चाकन (महाराष्ट्र) प्लांट में बनाया जाएगा और इसे एक्सपोर्ट करने की भी योजना है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
अगर कीमत की बात करें तो, भारत में पीएमवी इजी के टक्कर में और कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। अगर यह कार 4-5 लाख रुपये में लॉन्च होती है तो यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। बता दें कि एमजी मोटर भी भारत में जल्द ही एक किफायती इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है।