PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहे हैं। देश में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री बढ़ रही है। हालांकि, देश में बिकने वाली अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है, जो इन्हें ईंधन से चलने वाली कारों का एक महंगा विकल्प बना देता है। इलेक्ट्रिक कारों की अधिक कीमत भारत में इनकी कम बिक्री के लिए जिम्मेदार कुछ मुख्य कारणों में से एक है।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

हालांकि, अब देश में कुछ ऐसी कंपनियां उभर रही हैं जो ग्राहकों को एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराने का भरोसा दे रही हैं। मुंबई स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric), भारत में एक किफायती हाई-टेक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) लॉन्च करने की योजना बना रही है, ताकि व्यक्तिगत तौर पर इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने में तेजी लाई जा सके।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

एक्सप्रेस ड्राइव के अनुसार, कंपनी अगले महीने यानी जुलाई 2022 में भारत में दो सीटों वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, ईजी (EaS-E) लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी कुछ वर्षों से इस कार के प्रोटोटाइप मॉडल पर काम कर रही थी और अब इसका विकास अंतिम चरण में है। कंपनी ने बताया है कि इसे उत्पादन के लिए तैयार करने में कुछ और समय लग सकता है।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

PMV EaS-E एक बेहद अलग और नई तरह की इलेक्ट्रिक कार होगी। भारतीय बाजार में फिलहाल ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। इसका डिजाइन कुछ हद तक Citroen AMI और MG E200 से मिलता जुलता है। इस कार में आगे गोलाकार एलईडी हेडलाइट और बोनट पर स्ट्रिप एलईडी डीआरएल लाइट लगाई गई है। कार के पीछे एलईडी स्ट्रिप में ही टेल लाइट भी दी गई है।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

200 किलोमीटर की होगी रेंज

स्पेक्स की बात करें तो PMV EaS-E में 10 kWh लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ 15 kW (20 bhp) PMSM इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। टॉर्क का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें वेरिएंट के अनुसार 120 किमी से लेकर 200 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज मिलेगी।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

कंपनी के दावे के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक कार 3 kW AC चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी होगी। इसका व्हीलबेस 2,087 मिमी होगा जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा। साथ ही, कार का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम होगा।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

आधुनिक फीचर्स से होगी लैस

फीचर्स के मामले में यह मिनी कार आधुनिक होगी। PMV इलेक्ट्रिक का कहना है कि EaS-E में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

4 लाख रुपये होगी कीमत

कंपनी अगले महीने भारत में EaS-E के मिड-स्पेक और रेंज-टॉपिंग वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है, जबकि बेस वेरिएंट को बाद में लाया जा सकता है। इसे कुल दस आकर्षक कलर शेड्स में पेश किया जाएगा। नई PMV EaS-E माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की कीमत 160 किमी रेंज वेरिएंट के लिए 4 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।

PMV EaS-E: 4 लाख रुपये में लाॅन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 200 km की होगी रेंज

निर्यात भी करेगी कंपनी

पीएमवी इलेक्ट्रिक के संस्थापक कल्पित पटेल का कहना है कि यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के पहले दिन से पूरे भारत में बेची जाएगी, लेकिन शुरुआत में इसे डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) बिजनेस मॉडल पर बेचा जाएगा। उनका लक्ष्य पहले साल में ही करीब 15,000 यूनिट सालाना बेचने का है। इसे कंपनी के चाकन प्लांट में बनाया जाएगा और इसे एक्सपोर्ट करने की भी योजना है।

कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर 2,000 की बुकिंग राशि देकर बुक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pmv ease to be cheapest electric car in india launch soon details
Story first published: Wednesday, June 8, 2022, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X