Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

2020 Tokyo Paralympic की सफलता को देखतें हुए महिंद्रा ने कई खिलाड़ियों को एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन सौंपने की घोषणा की थी, अब तक कई खिलाड़ियों को यह एसयूवी दी जा चुकी है। हाल ही में Paralympian अवनी लेखरा को भी एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन सौंपा गया है, इसे उनकी जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

यह एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, इसका टॉप स्पेक एएक्स7 एल वैरिएंट है, इसमें सामने की सीट को कस्टमाइज किया गया है जो कि कार के बाहर निकल जाती है और नीचे झुक जाती है, जिससे सीधे व्हीलचेयर पर बैठने में आसानी होती है। इसके इंटीरियर में गोल्ड एक्सेंट के साथ ब्लैक पेंट दिया गया है, वहीं अवनी लेखरा की जीत का उल्लेख भी इसमें किया गया है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

इसके फ्रंट फेंडर के बैज में खिलाड़ी के कैटेगरी व खेल का उल्लेख किया गया है। जिस वजह से इस एसयूवी में SH1-10m एयर राइफल लिखा गया है। यह अपनी तरह की पहली महिंद्रा वाहन है, कंपनी किसी को पहली बार एक्सयूवी700 को इस तरह कस्टमाइज करके दे रही है। इसका स्पेशल सीट आगे व पीछे जा सकता है। सामने करने पर यह सीट कार के बाहर निकल जाती है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

इसके बाद वह नीचे भी झुक जाती है जिस वजह से फ्रंट पैसेंजर को निकलने में आसानी होती है। इस कार को महिंद्रा के चीफ डिजाईन ऑफिसर, प्रताप बोस ने डिजाईन किया है। इसके पहले एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन कई खिलाड़ियों को सौंपा जा चुका है, इसके पहले सुमित अंतिल को यह दिया गया था और उनके में भी फ्रंट ग्रिल, नया महिंद्रा लोगो गोल्ड में व सीट व आईपी पैनल पर गोल्ड एक्सेंट दिया गया था।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

महिंद्रा एक्सयूवी700 सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें स्मार्ट डोर हैंडल दिया गया है। यह हैंडल बस छूने के साथ ही बहार की तरफ खुलता है और अंदर की तरफ बंद होता है। अभी यह डोर हैंडल केवल लग्जरी कारों में ही मिलते हैं। XUV700 में व्यक्तिगत वॉइस अलर्ट सिस्टम भी मिलता है। व्यक्तिगत अलर्ट सिस्टम को समान्य अलर्ट सिस्टम के मुकाबले प्रभावी माना जाता है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

XUV700 में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दे रही है, जिसमें ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल, बड़ी पैनारोमिक सनरूफ, पर्सनल अलर्ट व ड्राइवर ड्राॅजिनेस अलर्ट सिस्टम शामिल है। ऑटोबूस्टर हेडलैंप एसयूवी के 80 किमी प्रति घंटे रफ्तार पर पहुंचते की ऑटोमैटिक तरीके से ऑन हो जाते हैं। यह अंधेरे रास्ते में ज्यादा रौशनी देकर रात के समय आपको सुरक्षित रखने का काम करता है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

कंपनी इस कार को कुल चार वैरिएंट में बेच रही है, जिसमें MX, AX3, AX5 और AX7 वैरिएंट शामिल हैं। इंजन और पॉवर की बात करें तो XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2।2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

Paralympian अवनी लेखरा को महिंद्रा ने सौंपी एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन, देखें तस्वीरें

यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल व्हील ड्राइव या 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है। कंपनी हर रोज करीब 187 Mahindra XUV700 की डिलीवरी करने का लक्ष्य रख रही है। Mahindra ने यह भी कहा है कि यह उनका उद्देश्य है, क्योंकि ऑटोमोटिव उद्योग में पुर्जों की वैश्विक कमी के कारण डिलीवरी में देरी हो सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन बेहद खास है और कंपनी इसे खास लोगों को भी दे रही है। ऐसे में Paralympian अवनी लेखरा को भी उनके जरूरत के हिसाब से तैयार करके दे दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Paralympian avani lekhra gets customised mahindra xuv700 gold edition details
Story first published: Thursday, January 20, 2022, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X