ओमेगा सैकी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी, ओमेगा सैकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रक (Electric Truck) लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में M1KA HCV इलेक्ट्रिक ट्रकों की रोड टेस्टिंग शुरू की है। ये इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडुलर ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किये गए हैं जिसे खासतौर पर हल्के और भारी ट्रकों के लिए डिजाइन किया गया है। जानकारी के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक ट्रकों को 1.5 टन, 3.5 टन और 6.5 टन के लोड कैपेसिटी मॉडल में लाया जा सकता है।

ओमेगा सैकी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किलोमीटर

फिलहाल, इन ट्रकों की बैटरी, रेंज, मोटर की जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि ओमेगा इलेक्ट्रिक ट्रक की रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है, वहीं चार्जिंग का समय 2 घंटे तक का हो सकता है। कंपनी इन ट्रकों को फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ पेश करेगी। इसके अलावा, कंपनी इन ट्रकों के साथ फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम भी पेश करेगी, जो फ्लीट ऑपरेटर्स को ट्रकों की रियल टाइम ट्रैकिंग, फिटनेस, लोकेशन समते कई तरह की जानकारियां प्रदान करेगा।

ओमेगा सैकी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किलोमीटर

कंपनी M1KA HCV इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन फरीदाबाद स्थित अपने प्लांट में करेगी। ओमेगा इन ट्रकों को ऐसे प्लेटफॉर्म पर बना रही है जिसे जरूरत के अनुसार बस के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। ओमेगा इन ट्रकों को ई-कॉमर्स, कंज्यूमर गुड्स, कूरियर और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे जरूतों के लिए पेश करेगी।

ओमेगा सैकी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किलोमीटर

ओमेगा सेकी मोबिलिटी का इरादा कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बनने का है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 तक 1,000 टचप्वाइंट शुरू करने का लक्ष्य रखा है। ओमेगा ने पिछले साल 100 से अधिक डीलरशिप जोड़े और प्रति माह औसतन 10 डीलरशिप का उद्घाटन किया।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, ओमेगा सैकी मोबिलिटी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दुनिया का सबसे बड़ा थ्री-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना घोषणा की है। इस प्लांट में कंपनी 250 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1,900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह प्लांट 250 एकड़ में फैला होगा जहां उत्पादन अगले वित्तीय वर्ष से शुरू कर दिया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी ने प्रतिवर्ष 10 लाख थ्री-व्हीलर के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

ओमेगा सैकी लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किलोमीटर

ओमेगा सैकी मोबिलिटी इस प्लांट में अपने सभी थ्री व्हीलर रेंज का उत्पादन करेगी जिसमें रेज, रेज रैपिड ईवी, रेज फ्रोस्ट, रेज स्वैप और रेज टिपर शामिल हैं। इस प्लांट में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कल पुर्जों के साथ बैटरी पैक का भी निर्माण करेगी।

Source: Carandbike

Most Read Articles

Hindi
English summary
Omega seiki mobility electric truck spotted testing details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X